Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से पुलिस की बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। माखननगर थाने के अंदर थाना प्रभारी द्वारा दो युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो में थाना प्रभारी एक-एक करके दोनों युवकों के पैरों पर लात मारते हुए बेल्ट और डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने इटारसी एसडीओपी को जांच सौंपी है।
वीडियो थाने के अंदर का है। सूत्रों के अनुसार, किसी पुलिसकर्मी ने ही छिपकर यह रिकॉर्डिंग की। पहले क्लिप में थाना प्रभारी मदन पवार एक आरोपी को जमीन पर बिठाकर उसके पैरों पर जूते रखते दिख रहे। फिर तलवों पर बेल्ट से जोरदार प्रहार करते हैं।
दूसरे वीडियो में वे आरोपी के बाल पकड़कर मुक्के और बेल्ट से पीटते नजर आते हैं। तीसरे क्लिप में एक व्यक्ति दोनों युवकों से कैमरे पर माफी मंगवाता दिखा। आरोपी कहते सुनाई देते हैं, “जीतू भैया, गोलू भैया, आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा।” यह दृश्य देखकर लोगों में गुस्सा भड़क गया।
MP Dengue Case : सीहोर में पांव पसार रहा डेंगू- मलेरिया, छह नए मरीज मिलने पर अलर्ट जारी
थाना प्रभारी मदन पवार ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार इलाके के कुख्यात अपराधी हैं। इन दोनों ने एक ग्राम सरपंच को हत्या की धमकी दी थी। साथ ही, किसी अन्य व्यक्ति के घर पर हमले की कोशिश की।
समाज में गाली-गलौज और उपद्रव फैलाने के कारण उन्हें “समझाने” के लिए सख्ती की गई। पवार ने दावा किया कि यह कोई मारपीट नहीं, बल्कि सुधारात्मक कदम था। लेकिन वीडियो में दिख रही बर्बरता ने उनके तर्क को कमजोर कर दिया।
Betul News : भुट्टे लाते समय अचानक पलटा ट्रैक्टर, ड्राईवर को सिर और सीने में लगी चोट, दर्दनाक मौत
घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। लोग पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे। कई यूजर्स ने कहा कि कानून हाथ में लेना गलत है। आरोपी चाहे जो हों, थाने में ऐसी पिटाई अमानवीय है। कुछ ने इसे पुलिस की फ्रस्ट्रेशन का परिणाम बताया। नर्मदापुरम में विपक्षी नेता भी सक्रिय हो गए। उन्होंने एसपी से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
नर्मदापुरम एसपी साई कृष्णा थोटा ने सोमवार शाम को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया। इसमें साफ दिख रहा कि पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति को मार रहा। हमने तुरंत इटारसी एसडीओपी को जांच सौंपी।
Cough Syrup Case : जहरीले कफ सिरप कांड में आरोपी पत्नी गिरफ्तार, सबूत मिटाने का आरोप
रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। एसपी ने स्पष्ट किया कि आरोपी एक अपराध मामले में थाने लाए गए थे। लेकिन पिटाई का कोई औचित्य नहीं। विभागीय स्तर पर भी जांच चलेगी।