Latest

MP News : मैथिली हॉस्टल में खिड़की से लटकता मिला छात्रा का शव, दीवार पर लिखा ‘सब मरोगे’

hostel suspicious suicide

Sidhi Maithili Hostel MP News : सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक एक में रविवार (5 अक्टूबर 2025) शाम 4 बजे एक 11वीं कक्षा की छात्रा कल्पना जायसवाल (उम्र 17 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की खिड़की से लटका मिला। पैगम्मा थाना बहरी के ग्राम पैगम्मा निवासी रामकृपाल जायसवाल की बेटी कल्पना एग्रीकल्चर विषय में पढ़ रही थी।

घटना के समय वह कमरे में अकेली थी और सहेलियाँ बाजार गई हुई थीं। सहेलियाँ लौटकर दरवाजा बंद पाया। पास की दीवार पर लाल रंग से दोनों हथेलियों की छाप और “सब मरोगे” मैसेज लिखा था, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया।

Pandit Dhirendra Shastri : I Love Mohammad पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, बुरा नहीं है लेकिन…

कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट का इंतजार है। छात्रावास में डर का माहौल है और परिजनों ने हत्या का शक जताया है।

खिड़की से लटका शव “सब मरोगे” मैसेज

मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक एक सीधी शहर में स्थित है, जहाँ कल्पना जायसवाल 5 सहेलियों के साथ एक कमरे में रहती थी। रविवार शाम सहेली संतोषी सेन और अन्य बाजार गईं। लौटकर दरवाजा अंदर से बंद पाया। पास की दीवार पर लाल रंग से हथेलियों की छाप और “सब मरोगे” लिखा था।

MP News : बात करने से मना किया तो आरोपी ने किया ब्लैकमेल, नाबालिग को फोटोज वायरल करने की दी धमकी

सहेलियों ने वार्डन अमृता सिंह को सूचना दी। वार्डन को मामला संदिग्ध लगा, तो पुलिस बुलाई। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल की टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा। कल्पना का शव खिड़की से दुपट्टे से लटका था। सहेली संतोषी ने कहा, “कल्पना शांत थी, कोई विवाद नहीं।”

प्रभारी बघेल ने बताया, “प्रथम दृष्टया आत्महत्या लगता है। लेकिन मैसेज संदिग्ध है। जांच कर रहे।” शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट आने पर हत्या या आत्महत्या स्पष्ट होगी।

Sharad Purnima Utsav 2025 : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे सीहोर, सलकनपुर उत्तम सेवा धाम के आयोजन में करेंगे शिरकत

बाबा पुरुषोत्तम का शक

सूचना मिलते ही पैगम्मा से परिजन पहुँचे। पिता रामकृपाल का रो-रोकर बुरा हाल है। बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा, “संदिग्ध परिस्थितियाँ हैं। हत्या लगता है। मैसेज किसने लिखा? जांच हो।” सहेली हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह ने कहा, “कल्पना का किसी से झगड़ा नहीं था। वह शांत छात्रा थी।” छात्रावास में डर का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *