Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बरबटपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक रेल हादसे ने एक युवक की जान ले ली। अयोध्या से रामेश्वरम जा रही ट्रेन से गिरे केश्वरी पांडे (31 वर्ष, पिता राम शंकर पांडे) का शव ट्रैक के किनारे खंभा नंबर 803/18 के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला।
जानकारी के मुताबिक, मृतक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का निवासी था और चेन्नई में होटल मैनेजमेंट का काम करता था। GRP ने शव को 2 दिनों तक मॉर्चुअरी में रखा और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में दुर्घटनावश गिरने का प्रारंभिक अनुमान है, लेकिन साफ कारण स्पष्ट नहीं।
ट्रेन गेट पर बैठा था युवक
केश्वरी पांडे काम के सिलसिले में अयोध्या से रामेश्वरम की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के गेट के पास बैठे होने के दौरान वे अचानक नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बरबटपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां ट्रेन की स्पीड अधिक थी।
शव ट्रैक पर क्षतिग्रस्त मिला और पास में आधार कार्ड से पहचान हुई। GRP ASI पोर्टे ने बताया, “शव को जिला अस्पताल बैतूल भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।” मृतक का बड़ा भाई बिंदेश्वर पांडे बस्ती से बैतूल पहुंचा और शव की पहचान की।
केश्वरी के परिवार ने बताया, “वह चेन्नई में होटल मैनेजमेंट में अच्छी नौकरी करता था। अचानक यात्रा पर निकला था।” बिंदेश्वर ने कहा, “शव 2 दिन मॉर्चुअरी में रहा। पहचान मुश्किल हुई।” परिवार ने रेलवे से मुआवजा मांगा।
घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। एएसआई पोर्टे ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, जीआरपी यह जांच कर रही है कि युवक ट्रेन से कैसे गिरा।