Latest

Sehore News : खराब सोयाबीन फसल के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर को किया फोन, सर्वे और किसान को बीमा लाभ देने का निर्देश

Shivraj Called The Collector On The Complaint Of The Farmer

Union Minister Shivraj Called Collector on Farmer Complaint Sehore News : सीहोर, मध्य प्रदेश। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले में किसानों की समस्या सुनने पहुंचे थे। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसान की समस्या सुनकर कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, कृषि मंत्री ने सोयाबीन की खराब फसल को लेकर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। भोपाल-इंदौर हाईवे पर इछावर जोड़ पर रुकने के दौरान किसानों ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी फसल की खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी।

इछावर मोड़ पर शनिवार को जब कृषि मंत्री शिवराज सिंह का काफिला हाईवे पर ठहरा, तो इकट्ठा हुए किसानों ने घेर लिया। किसानों ने कहा “साहब, सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई, बारिश ने सब लील लिया। तीन हफ्ते से गांव-गांव आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मुआवजा कब मिलेगा?” किसानों की आंखों में आंसू, हाथों में फसल के सूखे पत्ते।

Sehore Kubereshwar Dham : भगदड़ में मां को खोने वाले परिवार का दर्द, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल! बेटी बोली- ‘CM हेल्पलाइन से भी मदद नहीं’

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर ही उन्होंने सीहोर कलेक्टर को फोन लगाया। सख्त लहजे में कहा, “खराब फसलों का तुरंत सर्वे करवाओ। किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ दो। आर्थिक नुकसान की भरपाई हो, ताकि वे अगले सीजन के लिए हौसला जुटा सकें।”

सीहोर के कई गांवों में सोयाबीन की फसल पर अचानक भारी बारिश ने कहर बरपाया। हरा-भरा खेत कीचड़ में बदल गया, पैदावार चौपट हो गई है। किसान सड़कों पर उतरे, धरने दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Sehore News : सीहोर में दिहाड़ी मजदूर को 25 लाख का टर्नओवर नोटिस, राशन पर्ची भी रद्द; जानिए क्या है पूरा मामला

उनकी मांग साफ थी – उचित मुआवजा दो, फसल बीमा का लाभ तुरंत दिलाओ। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा और जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता जैसे कई भाजपा नेता भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *