Lady Head Constable Beaten to Death : सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार रात को हुई यह वारदात न सिर्फ एक परिवार को चूर कर गई, बल्कि पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी। लेडी हेड कॉन्स्टेबल सबिता साकेत (38), जो कमर्जी थाने में सेवा दे रही थीं, अपने ही पति वीरेंद्र साकेत (40) के हाथों बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मार दी गईं। आरोपी फरार है, लेकिन बेटी की चीखें – “जैसे मां तड़प-तड़पकर मरी, वैसे ही पापा को तड़पाकर मारो”- हर किसी के दिल को चीर रही हैं। यह सिर्फ हत्या की कहानी नहीं, बल्कि लंबे समय से चली आ रही घरेलू हिंसा का दर्दनाक अंत है।
सबिता और वीरेंद्र की शादी को 26 साल हो चुके थे। दोनों का एक बेटा (24 वर्ष) भोपाल में पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी (20 वर्ष) नानी के घर पर थी। सोमवार रात करीब 11 बजे का वक्त था। सबिता कमर्जी थाने से ड्यूटी खत्म कर रात 9 बजे घर लौटीं। पुलिस लाइन में रहने वाले इस दंपति के बीच पहले से ही तनाव था – अवैध संबंधों का शक, ड्यूटी से देर आने पर झगड़े।
Betul Missing Case : बैतूल में 3 दिन में दो युवक लापता, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, टीम ले रही तलाशी
बेटी आंचल ने बताया, “मैं नानी के घर पर मां से फोन पर बात कर रही थी। तभी पापा ने खाना न बनाने पर झगड़ा शुरू कर दिया। मैं सब सुन रही थी। अचानक चीखें आईं, और मां की सांसें थम गईं।” पिता ने बेसबॉल बैट उठाया और पत्नी पर कई वार किए। गंभीर चोटों से सबिता मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने पुष्टि की, “घरेलू कलह ही मुख्य कारण लग रहा है। वीरेंद्र जल संसाधन विकास विभाग में ड्राइवर हैं, और उनकी खुद की गाड़ी है।” प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी पत्नी पर मारपीट कर चुका था। क्या कोई पुरानी शिकायत थी? पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। यह घटना सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जी-7 ब्लॉक पुलिस कॉलोनी में हुई, जहां सबिता परिवार के साथ रहती थीं।
मंगलवार सुबह जब पुलिस को खबर मिली, तो कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके को तुरंत सील कर दिया गया। सबिता का शव जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। डीआईजी हेमंत चौहान ने कहा, “यह हमारे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। सबिता एक समर्पित अधिकारी थीं।”
परिवार को तात्कालिक 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें पुलिस के कई अधिकारी शामिल हुए। लेकिन परिवार का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा। बेटा भोपाल से लौटा, लेकिन घर अब सूना पड़ा है।
आरोपी वीरेंद्र हत्या के बाद फरार हो गया। एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है। डीआईजी चौहान ने बताया, “टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।” बेटी आंचल की पुकार – “हत्यारे पिता को फांसी दो, तड़प-तड़पकर मरे जैसी मां मरी” – पुलिस को और सतर्क कर रही है।