RSS Centenary Year in Bhopal : भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का दो दिवसीय भोपाल प्रवास हुआ। प्रवास के पहले दिन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने मध्यभारत प्रांत के 16 जिलों से आए युवाओं को संबोधित किया।
सरसंघचालक डॉ. भागवत ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ जन्म से ही भारत को परम वैभव तक ले जाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।
आज भारत का युवा जाग गया है और देश को समर्थ बनाना चाहता है। कोई देश पूरे समाज के योगदान से आगे बढ़ता है। युवाओं को संघ शाखा या समाज उपयोगी कार्यों से जुड़कर योगदान देने की अपील की।
गुण, त्याग और भयमुक्त जीवन पर जोर
सरसंघचालक ने कहा कि देश के लिए कार्य करने के लिए अहंकार और स्वार्थ छोड़ना जरूरी है। संघ की पद्धति अच्छी आदतें और देशभक्ति विकसित करती है। शाखा व्यक्ति निर्माण की अनोखी जगह है, जहां कोई बंधन नहीं। युवाओं से भयमुक्त जीवन जीने और स्वयं से पहले देश को रखने की सलाह दी।
युवाओं के सवालों के जवाब
कार्यक्रम में युवाओं ने करियर, सुरक्षा और AI जैसे विषयों पर सवाल पूछे। डॉ. भागवत ने कहा कि जीवन में जोखिम लेना जरूरी है। बेहतर करियर वही है जिसमें व्यक्ति उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। AI पर बोले कि तकनीक को नियंत्रित करना चाहिए और उसका उपयोग देशहित में होना चाहिए।
ये बोले सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते
अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते ने कहा कि संघ उत्सव नहीं मना रहा, बल्कि लोगों के दिलों तक पहुंचने का कार्य कर रहा है। करुणा धाम प्रमुख सुदेश शांडिल्य महाराज ने कहा कि संघ युवाओं को सामर्थ्यवान बनाकर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
कार्यक्रम में मध्यभारत प्रांत के सह संघचालक डॉ. राजेश सेठी भी उपस्थित रहे। यह युवा संवाद संघ के शताब्दी वर्ष में युवाओं को जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. भागवत का संदेश युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने वाला है।