हाइलाइट्स
- 68 करोड़ यूजर्स के ईमेल-पासवर्ड लीक।
- मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।
- लीक डेटा से सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट हैक होने का खतरा।
email password leaked : भोपाल। देश में साइबर अपराधों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक बड़े डेटा लीक की घटना सामने आई है, जिसमें करीब 68 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की ईमेल आईडी और पासवर्ड चोरों के हाथ लग गए हैं। इस खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि यह चेतावनी लोगों को पहले से सतर्क करने के लिए है, ताकि साइबर ठगों से बचाव हो सके।
डेटा लीक का खतरा क्या है?
इस लीक में यूजर्स की निजी जानकारी जैसे ईमेल पता और पासवर्ड शामिल हैं। अगर अपराधी इनका दुरुपयोग करते हैं, तो वे आसानी से आपके सोशल मीडिया अकाउंट बना सकते हैं या हैक कर सकते हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन बैंकिंग खाते, डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम या गूगल पे, और अन्य मोबाइल ऐप्स तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। इससे बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे लीक से फिशिंग हमले और पहचान की चोरी जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं।
एमपी साइबर पुलिस ने क्या सलाह दी है?
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस खतरे से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदल दें। खासकर ईमेल अकाउंट को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह अन्य सेवाओं से जुड़ा होता है।
इसके साथ ही, हर अकाउंट के लिए अलग-अलग मजबूत पासवर्ड रखें। एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि अगर एक जगह लीक होता है तो बाकी अकाउंट भी खतरे में पड़ जाते हैं।
MP SIR Update : वोटर्स के लिए जरूरी खबर! एमपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 25 लाख नाम
अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाएं
सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू करें। इससे पासवर्ड के अलावा ओटीपी की जरूरत पड़ती है, जो हैकिंग को मुश्किल बनाता है।
संदिग्ध ईमेल, मैसेज या लिंक पर कभी क्लिक न करें। अनजान ऐप डाउनलोड करने या अज्ञात वेबसाइट पर लॉगिन करने से बचें। अगर कोई लिंक बैंक या सरकारी योजना का दावा करता है, तो पहले उसकी जांच करें।
MP News : गजब की दबंगई! किसान की फसल, खेत और उपकरणों में लगाई आग
अपना डेटा चेक कैसे करें?
आप खुद जांच सकते हैं कि आपका ईमेल किसी डेटा लीक का शिकार हुआ है या नहीं। इसके लिए ‘Have I Been Pwned’ नाम की विश्वसनीय वेबसाइट का इस्तेमाल करें। यहां अपनी ईमेल आईडी डालकर देखें कि वह किसी पुराने लीक में शामिल है या नहीं। अगर हां, तो फौरन पासवर्ड बदलें।
MP SIR Update : भोपाल में 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटे नाम पहली सूची में नहीं होंगे शामिल
मदद कहां से लें?
अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है या कोई ठगी हुई है, तो तुरंत मध्य प्रदेश साइबर पुलिस से संपर्क करें। ईमेल पर ps.cybercell-bpl@mppolice.gov.in लिखें या हेल्पलाइन नंबर 7587646775 पर कॉल करें। देशभर में साइबर क्राइम की शिकायत के लिए 1930 डायल करें।
