MP Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में इन दिनों सर्दी के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के लगभग 20 जिलों में कोहरे की मोटी चादर बिछी हुई है। कई जगहों पर दृश्यता महज 50 मीटर तक सिमट गई है, जिससे वाहन चालकों और आम लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं। सड़कों पर धीमी रफ्तार से गाड़ियां चल रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Bhopal Crime News : भोपाल में थाने के अंदर गुंडागर्दी, जमकर चले लात घूसे
शहरों में विजिबिलिटी की स्थिति
शनिवार सुबह कई शहरों में कोहरा सबसे ज्यादा घना रहा। रीवा और खजुराहो में दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई। दमोह में यह 200 से 500 मीटर रही। ग्वालियर, जबलपुर और सतना जैसे शहरों में 1 से 2 किलोमीटर तक ही कुछ दिखाई दिया।
भोपाल, उज्जैन और सागर में भी कोहरे ने असर दिखाया और विजिबिलिटी 2 से 4 किलोमीटर तक कम हो गई। सुबह के समय सड़कें पूरी तरह सफेद चादर में लिपटी नजर आईं, जिससे लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं।
Bhopal Minor Rape : शर्मनाक! अब राजधानी में 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
रेल और हवाई सेवाओं पर बड़ा असर
घने कोहरे ने यातायात के साधनों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस करीब 6 घंटे लेट रही, जबकि झेलम एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे की देरी से चली। अन्य कई ट्रेनों में 30 मिनट से लेकर 9 घंटे तक की देरी देखी गई।
हवाई सेवा भी बाधित हुई है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की सुबह की फ्लाइट लगातार दूसरे दिन कैंसल करनी पड़ी। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई लोग स्टेशन या एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करते नजर आए।
Vidisha News : लव मैरिज से इतनी दिक्कत की पिता ने कर दिया जीवित बेटी का अंतिम संस्कार
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है, जिसका मतलब है कि घना कोहरा जारी रहेगा। जबलपुर, कटनी, दमोह और शहडोल संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है।