MP News : हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नाम से ठगी, वियतनाम नंबर से फर्जी प्रोफाइल, पुलिस अलर्ट!

MP News : हरदा। साइबर ठगों ने एक बार फिर अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। हरदा जिले के कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाई गई है। यह प्रोफाइल वियतनाम के कंट्री कोड (+84) वाले नंबर से चल रही है। ठग इसी आईडी से लोगों को मैसेज करके पैसे मांग रहे हैं। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने खुद अपने आधिकारिक व्हाट्सएप स्टेटस पर लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है – “मेरे नाम और फोटो से बनी फर्जी आईडी से कोई मैसेज आए तो उस पर भरोसा न करें। पैसे मांगने वाले सभी मैसेज फर्जी हैं। ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और पुलिस को सूचना दें।” Betul Muskaan Abhiyan : बैतूल पुलिस का ‘मुस्कान अभियान’ रंग लाया, 25 लापता नाबालिग लड़कियां 4 राज्यों से सकुशल बरामद हरदा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस फर्जी नंबर से किसी के साथ ठगी होने की शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस इसे संभावित खतरे के रूप में देख रही है। एसपी संतोष सिंह गौर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अधिकारी या बड़े व्यक्ति के नाम से आए पैसे मांगने वाले मैसेज पर भरोसा न करें। संदिग्ध नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत करें। Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश पुलिस का कहना है कि ठग आम तौर पर “उपहार भेजा है”, “ईनाम मिला है”, “मदद चाहिए” या “कोई जरूरी काम है” जैसे बहाने बनाकर पैसे मांगते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करता है, ठग गायब हो जाते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। साल 2020 में भी हरदा में तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा के नाम और फोटो से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर ठगी की गई थी। उस समय हंडिया की तहसीलदार अर्चना शर्मा से 20 हजार रुपये ठग लिए गए थे। ठग ने कहा था कि कलेक्टर साहब किसी को उपहार भेज रहे हैं, उसके लिए पैसे चाहिए। जब टिमरनी और हरदा के एसडीएम ने कलेक्टर साहब से सीधे बात की तब पूरा फ्रॉड खुला। Narmadapuram News : प्यार में UP से भागकर MP आई नाबालिग लड़की, परिजनों ने अलग किया तो दोनों ने पीया टॉयलेट क्लीनर- एक की मौत हरदा जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा है कि उनके नाम का दुरुपयोग करके जनता को ठगा जा रहा है, यह बहुत गंभीर मामला है। पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और जल्द ही ठग तक पहुंच जाएगी। पुलिस ने लोगों से कहा है कि किसी भी अनजान नंबर से मैसेज आए तो पहले उसकी सच्चाई जांच लें। खासकर जब पैसे की मांग हो तो बिना सोचे ब्लॉक कर दें।
Betul Muskaan Abhiyan : बैतूल पुलिस का ‘मुस्कान अभियान’ रंग लाया, 25 लापता नाबालिग लड़कियां 4 राज्यों से सकुशल बरामद

Betul Muskaan Abhiyan : मध्य प्रदेश। बैतूल पुलिस ने इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की है। नवंबर में शुरू किए गए विशेष ‘मुस्कान अभियान’ के तहत पुलिस ने चार अलग-अलग राज्यों से 25 लापता नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। इन सभी बेटियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। कई परिवारों के घर आठ-आठ साल बाद खुशी लौटी है। Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश जिले के अलग-अलग थानों में वर्ष 2017 से अब तक कुल 62 नाबालिग लड़कियों के गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए थे। इनमें से कई लड़कियां तो सालों से लापता थीं। पुलिस ने जब ‘मुस्कान अभियान’ शुरू किया तो एक-एक करके 25 लड़कियां मिलने लगीं। अभी भी 34 मामले अनसुलझे हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद की गई लड़कियां गुजरात के गांधीधाम, महाराष्ट्र के नागपुर और परतवाड़ा, तेलंगाना के हैदराबाद, मध्य प्रदेश के उज्जैन, छिंदवाड़ा सहित कई शहरों से मिलीं। कुछ लड़कियां तो पड़ोसी जिलों में भी थीं। पुलिस ने इनकी तलाश में मोबाइल लोकेशन, सोशल मीडिया अकाउंट्स की ट्रैकिंग और स्थानीय पुलिस की मदद का भरपूर इस्तेमाल किया। कई जगहों पर पुलिस की टीमें रात-दिन दबिश देती रहीं। Sehore News : बुदनी में किसानों की खड़ी फसल पर चला दी JCB, मुआवजा माँगा तो अधिकारी बोले- ‘खड़ी फसल का अलग से पैसा नहीं मिलता’ महिला एवं बाल अपराध शाखा की डीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि ज्यादातर लड़कियां किसी परिचित, दोस्त या प्रेमी के साथ घर से चली गई थीं। अच्छी बात यह रही कि अब तक की जांच में किसी भी मामले में अपहरण, तस्करी या गंभीर अपराध का कोई सबूत नहीं मिला। अधिकांश मामलों में किशोरावस्था के रिश्ते और परिवार में छोटी-मोटी नाराजगी वजह बनी। पुलिस ने सभी लड़कियों की काउंसलिंग कराई और परिजनों को समझाइश दी कि बच्चों पर ज्यादा दबाव न डालें। बैतूल पुलिस की इस सफलता की चारों तरफ तारीफ हो रही है। कई परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर फूल-मालाएं पहनाईं और आंसुओं के साथ धन्यवाद कहा। एक मां ने तो पुलिस वालों के पैर छू लिए। एसपी सिमाला प्रसाद ने पूरी टीम को बधाई दी है और बाकी 34 लड़कियों को भी जल्द ढूंढने का भरोसा दिलाया है। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं पुलिस का कहना है कि लापता बच्चों के मामले में परिवारों की लापरवाही भी बड़ी वजह होती है। कई बार माता-पिता बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान नहीं देते, जिससे छोटी सी बात बड़ी हो जाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्चों के साथ दोस्ती बनाकर रखें और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखें।
Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश

Rajgarh News : राजगढ़। खिलचीपुर के मशहूर किराना व्यापारी 71 वर्षीय श्याम सुंदर गुप्ता (काला भाटा वाले) ने बुधवार रात अपनी जान हथेली पर रखकर सवा लाख रुपये बचा लिए। दुकान बंद करके पोते मधुर गुप्ता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे पुराने सब्जी बाजार की गली में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और नकद रुपये से भरा थैला छीनने की कोशिश की। Sehore News : बुदनी में किसानों की खड़ी फसल पर चला दी JCB, मुआवजा माँगा तो अधिकारी बोले- ‘खड़ी फसल का अलग से पैसा नहीं मिलता’ श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि जैसे ही वे बड़ी गली की तरफ मुड़े, उन्हें शक हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है। एक बाइक पर दो युवक थे। एक ने बाइक थोड़ी दूर खड़ी की और दूसरा लाल गमछे से मुंह ढककर दौड़ता हुआ आया। उसने सीधे उनके हाथ से थैला झपटने की कोशिश की लेकिन 71 साल की उम्र में भी गुप्ता ने हिम्मत नहीं हारी। करीब दो मिनट तक छीना-झपटी और धक्का-मुक्की चली। इस दौरान थैले की एक कसी टूट गई, लेकिन गुप्ता ने थैला नहीं छोड़ा। आखिरकार उन्होंने लुटेरे को जोरदार लात मार दी। लुटेरा गिर पड़ा और घबराकर भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलने लगे। दोनों बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। रास्ते में इमली स्टैंड के पास रिलायंस टावर के सामने उनकी बाइक तेजी से आई और दो अन्य युवकों की बाइक से टकरा गई। Narmadapuram News : प्यार में UP से भागकर MP आई नाबालिग लड़की, परिजनों ने अलग किया तो दोनों ने पीया टॉयलेट क्लीनर- एक की मौत टक्कर इतनी जोरदार थी कि बदमाश गिर पड़े। वे जल्दी से उठे और फिर भागने लगे। लेकिन जिन युवकों की बाइक को टक्कर लगी थी, उन्होंने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा चला। आखिरकार कृषि उपज मंडी परिसर में पहुंचकर बदमाशों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और अंधेरे में फरार हो गए। पीछा करने वाले दोनों युवक बाइक उठाकर सीधे खिलचीपुर थाने पहुंचे और पूरी बात बताई। इधर श्याम सुंदर गुप्ता भी कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लूट की नीयत से हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रात करीब 10 बजे थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती खुद टीम लेकर बदमाशों की तलाश में निकल पड़े। बदमाशों की बाइक जब्त कर ली गई है। टक्कर वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं। इनमें बदमाश साफ दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो जाएगी। Bhopal Bada Talab Shikara Ride : बड़ा तालाब में डल झील का मजा! CM मोहन यादव ने दिखाई 20 शिकारों को हरी झंडी व्यापारी श्याम सुंदर गुप्ता ने थाने में बताया, “मेरे पास सवा लाख रुपये थे। लाल गमछे वाला नकाबपोश थैला छीनने आया। मैंने उसका गमछा खींच लिया और लात मार दी। वह गिर गया और फिर भाग निकला।” उनकी इस बहादुरी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह कहानी तेजी से वायरल हो रही है। खिलचीपुर में पिछले कुछ महीनों से लूट और चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। व्यापारी पहले से ही डरे हुए थे। इस घटना के बाद व्यापारी संगठन ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Sehore News : बुदनी में किसानों की खड़ी फसल पर चला दी JCB, मुआवजा माँगा तो अधिकारी बोले- ‘खड़ी फसल का अलग से पैसा नहीं मिलता’

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में नेशनल हाईवे निर्माण को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को ठेकेदार ने प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चला दी और किसानों की खड़ी फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इससे भड़के किसानों ने मौके पर ही विरोध शुरू कर दिया। Narmadapuram News : प्यार में UP से भागकर MP आई नाबालिग लड़की, परिजनों ने अलग किया तो दोनों ने पीया टॉयलेट क्लीनर- एक की मौत उनका आरोप है कि बिना किसी मुआवजे के उनकी मेहनत की कमाई उजाड़ दी गई। किसान नेता जतिन अरोरा ने बताया कि उनके एक एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल पर जेसीबी चला दी गई। न तो जमीन का सीमांकन हुआ और न ही चीरे लगाए गए। अब तक मुआवजा राशि भी नहीं मिली है। गांव के करीब 70 प्रतिशत किसानों को अभी तक जमीन अधिग्रहण का कोई मुआवजा नहीं मिला है। जिन किसानों को पैसा दिया गया है, उन्हें सिर्फ जमीन का मूल्य मिला, फसल का नहीं। किसानों का कहना है कि फसल ही उनका एकमात्र सहारा है। एक किसान ने गुस्से में कहा, “फसल से ही घर चलता है। MP News : नर्मदापुरम के किसान की अनोखी कलाकारी, 9 अनाजों से बनाई पुतिन-मोदी की तस्वीर बिना मुआवजे के हम इसे मिटने नहीं देंगे। जब तक बोई गई फसल का पूरा पैसा नहीं मिलेगा, हम हाईवे का निर्माण नहीं चलने देंगे।” विरोध के चलते ठेकेदार का काम ठप हो गया। सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए और जेसीबी मशीनों को आगे बढ़ने नहीं दिया। यह मामला नेशनल हाईवे 146बी के पहले चरण से जुड़ा है, जो बुधनी से भैरूंदा तक बन रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में ही ऐसी घटना होने से किसानों में असंतोष बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। Bhopal Bada Talab Shikara Ride : बड़ा तालाब में डल झील का मजा! CM मोहन यादव ने दिखाई 20 शिकारों को हरी झंडी किसान ने बताया कि अधिग्रहण के नाम पर जबरदस्ती की जा रही है। मुआवजा राशि भी बहुत कम है, जो बाजार मूल्य से मेल नहीं खाती। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा। मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी सुधीर कुशवाहा ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि धीरे-धीरे जमा की जा रही है। जो किसान अभी तक नहीं ले पाए हैं, वे तुरंत कार्यालय में संपर्क करें। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं अधिकारी ने स्पष्ट किया कि खड़ी फसल के लिए अलग से मुआवजे का कोई सरकारी प्रावधान नहीं है। सिर्फ जमीन अधिग्रहण का पैसा ही दिया जाता है। लेकिन किसान इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका तर्क है कि फसल नष्ट होने से उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता है।
Narmadapuram News : प्यार में UP से भागकर MP आई नाबालिग लड़की, परिजनों ने अलग किया तो दोनों ने पीया टॉयलेट क्लीनर- एक की मौत

Narmadapuram News : नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती ने एक परिवार को उजाड़ दिया और दूसरे परिवार को सदमे में डाल दिया। नर्मदापुरम जिले में बुधवार को दो सहेलियों ने टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। इसमें 21 साल की युवती की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि कानपुर से आई 17 साल की नाबालिग सहेली की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। MP News : नर्मदापुरम के किसान की अनोखी कलाकारी, 9 अनाजों से बनाई पुतिन-मोदी की तस्वीर मृतका पथरौटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। वह आदिवासी समुदाय से थी और अपने मामा के घर रहकर नर्मदापुरम में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। दूसरी लड़की उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बर्रा इलाके की निवासी है। दोनों की मुलाकात और गहरी दोस्ती फेसबुक पर ही हुई थी। इसी दोस्ती के चलते नाबालिग लड़की तीन दिन पहले घर से भागकर नर्मदापुरम पहुंच गई थी। शुरुआत में वह अपनी फेसबुक सहेली के घर पर रुकी, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं आया। इसलिए उसे मृतका की एक अन्य सहेली के घर भेज दिया गया। मंगलवार को मृतका के जीजा दोनों लड़कियों को फिर अपने घर ले आए। शाम के समय पहले 21 साल की युवती बाथरूम में गई। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आई। जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर युवती बेहोश पड़ी थी। उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोरी ने भी बाथरूम में जाकर ठीक वही काम कर दिया। दोनों को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 21 साल की युवती को मृत घोषित कर दिया। नाबालिग लड़की की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे शहर के बड़े निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। कानपुर में लड़की के गायब होने पर उसके परिजनों ने बर्रा थाने में गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। जैसे ही नर्मदापुरम पुलिस को पता चला, उन्होंने कानपुर पुलिस को सूचना दी। एसआई दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ नर्मदापुरम पहुंच गए हैं। International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क में आज रिलीज होंगे 3 चीते, CM यादव दिखाएंगे हरी झंडी देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि अभी नाबालिग लड़की की हालत ऐसी नहीं है कि उससे बयान लिया जा सके। पुलिस दोनों लड़कियों के मोबाइल फोन, फेसबुक चैट और कॉल डिटेल्स की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतना खतरनाक कदम उठाने के पीछे कोई झगड़ा, दबाव, ब्लैकमेल या कोई और वजह तो नहीं थी।
MP News : नर्मदापुरम के किसान की अनोखी कलाकारी, 9 अनाजों से बनाई पुतिन-मोदी की तस्वीर

MP News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के छोटे से गांव सुपरली के किसान योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने एक बार फिर अपनी अनोखी कला से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रस्तावित भारत दौरे को देखते हुए योगेंद्र ने नौ अलग-अलग प्रकार के अनाजों से पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद खूबसूरत तस्वीर तैयार की है। इस कलाकृति के जरिए वे दुनिया के परमाणु शक्ति संपन्न देशों से एक गंभीर अपील कर रहे हैं – “परमाणु युद्ध से अनाज और धरती को बचाओ”। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं इस अनोखी तस्वीर को बनाने में किसान ने जौ, धान, बाजरा, तिल, चावल, गेहूं (कनकी), राजगिरा, मक्का और खसखस जैसे नौ अनाजों का इस्तेमाल किया है। हर अनाज का रंग और बनावट अलग-अलग है, जिससे चित्र में गजब की जीवंतता आई है। योगेंद्र ने बताया कि यह तस्वीर न सिर्फ दोनों नेताओं के स्वागत के लिए है, बल्कि यह भारत की कृषि प्रधान संस्कृति का भी प्रतीक है। तस्वीर के साथ ही उन्होंने अनाजों से ही एक पत्र भी लिखा है। इसमें श्रीमद् भागवत गीता के तीसरे स्कंध के चौथे श्लोक का जिक्र करते हुए अन्न की महत्ता बताई गई है। Bhopal Bada Talab Shikara Ride : बड़ा तालाब में डल झील का मजा! CM मोहन यादव ने दिखाई 20 शिकारों को हरी झंडी किसान ने लिखा है कि परमाणु हमला हुआ तो इंसान के साथ-साथ खेत, फसलें, जानवर और पूरा पर्यावरण तबाह हो जाएगा। इसलिए परमाणु शक्ति वाले देशों के नेता मिलकर अनाज और खाद्य सुरक्षा का मार्गदर्शन करें। उनका कहना है, “अगर अनाज ही नहीं बचेगा तो इंसानियत कैसे बचेगी?” योगेंद्र पाल सिंह जल्द ही इस कलाकृति की तस्वीर ईमेल के जरिए दिल्ली स्थित रूसी दूतावास और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजने वाले हैं। वे उम्मीद करते हैं कि उनका संदेश दोनों नेताओं तक जरूर पहुंचेगा। यह पहला मौका नहीं है जब योगेंद्र ने अनाजों से कला बनाई हो। पिछले कई सालों से वे देश-विदेश की बड़ी हस्तियों की तस्वीरें अनाजों से बनाते आ रहे हैं। International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क में आज रिलीज होंगे 3 चीते, CM यादव दिखाएंगे हरी झंडी चाहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों, रूस के पुतिन हों या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – हर बार उनका उद्देश्य एक ही रहा है: भारत की कृषि शक्ति को दुनिया के सामने लाना और परमाणु खतरों से अनाज को बचाने की आवाज उठाना। गांव के लोग योगेंद्र को “अनाज का कलाकार” कहकर पुकारते हैं। उनका मानना है कि खेती सिर्फ पेट भरने का साधन नहीं, बल्कि संस्कृति और संदेश देने का माध्यम भी है। इस बार की कलाकृति को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी की यह पहल एक आम किसान की सोच की ऊंचाई दिखाती है। वे न सिर्फ खेती करते हैं, बल्कि खेती के जरिए दुनिया को बड़ा संदेश दे रहे हैं – “अन्न है तो जीवन है, इसे परमाणु आग से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं

Bhopal Hit and Run Case : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग का काला साया मंडराया है। बुधवार दोपहर को पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शहर के प्रसिद्ध बिल्डर के बेटे ने अपनी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार से एक स्कूटी सवार 12वीं के छात्र को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे इतना घातक था कि छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने करीब दो किलोमीटर तक उसका पीछा किया और रेत घाट चौकी के पास उसे घेरकर पकड़ लिया। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, दिसंबर में PM मोदी दिखा सकते हैं ग्रीन सिग्नल मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय आतिफ के रूप में हुई है। वह गिन्नौरी थाना क्षेत्र के तलैया इलाके का रहने वाला था। आतिफ के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। बुधवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसलिए आतिफ घर से स्कूटी पर निकला और पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर लौट रहा था। रास्ते में ही पीछे से आई फॉर्च्यूनर कार ने उसकी स्कूटी को जोरदार धक्का दे दिया। इससे आतिफ सड़क पर गिर पड़ा। चालक ने कार को और तेज किया ताकि भाग सके, लेकिन पहिया सीधे उसके सिर पर से गुजर गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए सदमा है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। Vidisha Hindu Sangam Yatra : विदिशा में निकली हिंदू संगम यात्रा, 5 संकल्पों के साथ गांव-गांव पहुंचेगा जनजागरण का संदेश आतिफ का शव देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। उसका जनाजा रात करीब 10 बजे कबीरपुर में उसके दादा के घर से निकाला गया। बड़ी तादाद में लोग जुटे और उसे बड़ा बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिवार वाले सदमे में हैं। पिता आसिफ ने बताया कि बेटा दवा लेकर ही लौट रहा था, सोचा भी नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर साबित होगा। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर कार भोपाल के बड़े बिल्डर केएल मूलानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। चालक उनका बेटा नितिन मूलानी है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट गिन्नौरी थाने के प्रभारी टीआई भूपेंद्र सिंधु ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि टक्कर के बाद नितिन कुछ देर मौके पर रुका रहा। इसलिए अभी हिट एंड रन की धाराओं के तहत केस दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इनके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और गहन पूछताछ जारी है। चश्मदीदों का कहना है कि नितिन शराब के नशे में था, लेकिन यह पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
Bhopal Bada Talab Shikara Ride : बड़ा तालाब में डल झील का मजा! CM मोहन यादव ने दिखाई 20 शिकारों को हरी झंडी

Bhopal Bada Talab Shikara Ride : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है और अब यहां बड़ा तालाब पर्यटन के नक्शे पर एक नया रंग भरने जा रहा है। गुरुवार सुबह बोट क्लब पर एक खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 शिकारों को हरी झंडी दिखाई। ये शिकारे श्रीनगर की मशहूर डल झील की याद दिलाने वाले हैं। सीएम ने खुद एक शिकारे में बैठकर सवारी भी की और लोगों को पर्यावरण-अनुकूल इस नई सुविधा का आनंद लेने का आह्वान किया। अब आम नागरिक और पर्यटक इन शिकारों पर सवार होकर बड़ा तालाब की लहरों का लुत्फ उठा सकेंगे। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे भोपाल का प्राकृतिक सौंदर्य और नजदीक से जुड़ाव बढ़ेगा। नगर निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन निगम की संयुक्त कोशिश से यह योजना साकार हुई है। इससे पहले जून 2024 में प्रायोगिक तौर पर एक शिकारा चलाया गया था, जिसकी सफलता को देखते हुए अब 20 शिकारे एक साथ उतारे गए हैं। Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, दिसंबर में PM मोदी दिखा सकते हैं ग्रीन सिग्नल बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने करीब 10 महीने पहले, 12 सितंबर 2024 को बड़ा तालाब समेत प्रदेश की सभी वेटलैंड्स पर क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर रोक लगा दी थी। कारण था डीजल इंजन से निकलने वाले जहरीले धुएं का पानी और जलीय जीवों पर बुरा असर। एनजीटी ने इसे कैंसरकारी बताया और सल्फर व नाइट्रोजन ऑक्साइड के खतरे की चेतावनी दी। इसके बाद ‘लेक प्रिंसेस’ क्रूज और ‘जलपरी’ मोटर बोट के साथ 20 अन्य मोटर बोटें बंद हो गईं। क्रूज बंद होने से बोट क्लब पर रोजाना आने वाले 1000 से ज्यादा पर्यटक मायूस हो गए थे। वे प्राइवेट पेडल बोट्स पर ही सैर करने को मजबूर रहे। लेकिन अब शिकारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना नया विकल्प दे रहे हैं। Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज शिकारा क्या है? यह एक पारंपरिक लकड़ी की हल्की नाव है, जो कश्मीर की डल झील में प्रसिद्ध है। इसे चप्पू से चलाया जाता है, इसलिए कोई प्रदूषण नहीं होता। एक शिकारा में आधा दर्जन यात्री आराम से बैठ सकते हैं। चालक पीछे से इसे चलाता है और नाव को रंग-बिरंगे कंबल, फूलों व कुशन से सजाया जाता है। भोपाल के शिकारों को भी इसी तरह आकर्षक बनाया गया है। ये सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगे। प्रत्येक शिकारा 2.3 किलोमीटर का राउंड ट्रिप करेगा, जिसमें बीच में स्थित टापू तक पहुंच शामिल है। किराया प्रति व्यक्ति लगभग 150 रुपये तय होने की संभावना है, हालांकि अभी अंतिम फैसला बाकी है। स्थानीय मछुआरों को इससे रोजगार भी मिलेगा। Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट भोपाल बड़ा तालाब पर देशभर से पर्यटक आते हैं। यहां वन विहार नेशनल पार्क, ऊपरी झील का प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व सभी को लुभाता है। शिकारों की शुरुआत से बोट क्लब फिर से जीवंत हो जाएगा।
Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, दिसंबर में PM मोदी दिखा सकते हैं ग्रीन सिग्नल

Bhopal Metro Update : भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया है। तीन बार गहन जांच के बाद CMRS ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में सबकुछ ठीक बताया है और मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है। Vidisha Hindu Sangam Yatra : विदिशा में निकली हिंदू संगम यात्रा, 5 संकल्पों के साथ गांव-गांव पहुंचेगा जनजागरण का संदेश अब सुभाष नगर से AIIMS तक का 6.22 किलोमीटर लंबा प्रायोरिटी सेक्शन दिसंबर 2025 में ही आम लोगों के लिए खुल सकता है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। वे खुद मेट्रो में बैठकर पहला सफर भी कर सकते हैं। हालांकि 13 दिसंबर की तारीख पर विचार चल रहा है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने की भी चर्चा है। अगर प्रधानमंत्री व्यस्त रहे तो वर्चुअल उद्घाटन की संभावना भी बनी हुई है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के सभी मानक पूरे हो चुके हैं। कुछ स्टेशनों पर सिविल वर्क अभी बाकी है, लेकिन उससे ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। शुरुआत में टिकट मैनुअल तरीके से काटे जाएंगे क्योंकि तुर्की की टिकटिंग कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। नई कंपनी आने तक यही व्यवस्था रहेगी। इंदौर मेट्रो में भी अभी यही सिस्टम चल रहा है। Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज CMRS की टीम ने 12 से 15 नवंबर तक भोपाल में लगातार चार दिन कड़ी जांच की थी। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता खुद टीम के साथ थे। टीम ने डिपो, ट्रेनें, ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, थर्ड रेल बिजली व्यवस्था, ब्रेकिंग सिस्टम, फायर सेफ्टी, लिफ्ट, एस्केलेटर, आपातकालीन निकासी, जल निकासी आदि हर छोटी-बड़ी चीज को परखा। ट्रेन में बैठकर सभी स्टेशनों तक गए और स्टेशनों पर पानी डालकर ढलान व जल निकासी भी जांच की। रिपोर्ट मिलने के बाद मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इसे राज्य सरकार को सौंप दिया है। अब राज्य सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख तय करवाएगी। तारीख पक्की होते ही मेट्रो यात्रियों के लिए खुल जाएगी। MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर प्रायोरिटी कॉरिडोर में सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और AIIMS समेत कुल 8 स्टेशन हैं। इसके बाद फोकस करोंद तक ऑरेंज लाइन और भदभदा से रत्नागिरी तक ब्लू लाइन के काम पर रहेगा। भोपाल में मेट्रो का काम 2018 में शुरू हुआ था। पहला ट्रायल रन 3 अक्टूबर 2023 को हुआ था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर से रानी कमलापति तक सफर किया था। अब दो साल बाद भोपाल वासियों को अपनी मेट्रो मिलने जा रही है।
International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क में आज रिलीज होंगे 3 चीते, CM यादव दिखाएंगे हरी झंडी

International Cheetah Day : मध्य प्रदेश। दुनिया के सबसे तेज जानवर चीते को बचाने की मुहिम में भारत एक नया कदम बढ़ा रहा है। अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के खास मौके पर गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर मादा चीता वीरा और उसके दो 10 महीने के शावकों को खुले जंगल में रिलीज करेंगे। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट चीता की तीन साल की सफल यात्रा का प्रतीक बनेगा। वीरा, जो नामीबिया से नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका से फरवरी 2023 में लाई गई थी, ने फरवरी 2025 में इन दो शावकों को जन्म दिया था। दोनों शावक स्वस्थ हैं और अब वे मां के साथ प्राकृतिक जीवन जी सकेंगे। Bhopal Hit and Run : बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर से कुचला मासूम छात्र को, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर पकड़ा… लेकिन FIR में हिट एंड रन नहीं मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से कूनो पहुंचेंगे। कार्यक्रम पर्यावरण के अनुकूल तरीके से आयोजित किया जा रहा है। श्योपुर और शिवपुरी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पहले ही हेलीपैड, सुरक्षा इंतजाम और रिलीज पॉइंट का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है। वन विभाग ने उन्नत रेडियो ट्रैकिंग सिस्टम लगाया है, जिससे चीतों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। विशेष निगरानी टीम भी तैनात रहेगी, ताकि वीरा और शावक आसानी से जंगल में घुल-मिल सकें। रिलीज पॉइंट के रूप में कूनो के पर्यटन क्षेत्र में स्थित परोंद फॉरेस्ट को चुना गया है, जहां चीते पर्यटकों के लिए नया आकर्षण बनेंगे। Bhopal Bada Talab Shikara Ride : बड़ा तालाब में डल झील का मजा! CM मोहन यादव ने दिखाई 20 शिकारों को हरी झंडी यह रिलीज कूनो में चीतों को और स्वतंत्र बनाने का प्रयास है। पार्क में अभी 29 चीते हैं, जिनमें से 16 पहले से ही खुले जंगल में घूम रहे हैं। रिलीज के बाद ये तीन चीते भी जंगली जीवन में ढल जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 2026 का कूनो नेशनल पार्क कैलेंडर जारी करेंगे, जो चीतों की खूबसूरत तस्वीरों से सजा होगा। साथ ही, खुले जंगल में घूमने वाले चीतों के क्लिनिकल मैनेजमेंट पर बने फील्ड मैनुअल को भी लॉन्च करेंगे। यह मैनुअल चीतों की स्वास्थ्य जांच और देखभाल के लिए वन अधिकारियों का मार्गदर्शक बनेगा। इसके अलावा, पार्क में बनी नई स्मृति चिन्ह दुकान का उद्घाटन होगा, जो पर्यटकों को चीता थीम वाले उत्पाद बेचेगी और स्थानीय कारीगरों को रोजगार देगी। Vidisha Hindu Sangam Yatra : विदिशा में निकली हिंदू संगम यात्रा, 5 संकल्पों के साथ गांव-गांव पहुंचेगा जनजागरण का संदेश प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उनके जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीतों को कूनो लाया गया। इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते जोड़े गए। आज कूनो और गांधीसागर अभयारण्य मिलाकर कुल 32 चीते हैं। पिछले तीन सालों में पांच मादा चीतों ने छह बार शावकों को जन्म दिया है। यह उपलब्धि वैज्ञानिकों के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि चीतों की प्रजनन दर सामान्यतः कम होती है। नवंबर 2025 तक भारत में 32 चीते पहुंच चुके हैं, जिसमें गांधीसागर में 3 चीते भी शामिल हैं। नवंबर में एक मादा चीते मुहकी ने दूसरी पीढ़ी के 5 शावकों को जन्म देकर मील का पत्थर रचा। Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 2010 में चीता कंजर्वेशन फंड की संस्थापक डॉ. लॉरी मार्कर ने शुरू किया था। यह उनके द्वारा पाले गए चीता खयाम की याद में है, जो 4 दिसंबर को पैदा हुआ था। खयाम ने डॉ. मार्कर को चीतों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। आज यह दिन चीतों के विलुप्त होने के खतरे पर जागरूकता फैलाता है। दुनिया में केवल 7,000 से कम चीते बचे हैं, जो आवास हानि और शिकार से खतरे में हैं। भारत का प्रोजेक्ट चीता इस दिशा में वैश्विक मिसाल है।