Gauharganj Rape Case : मध्य प्रदेश। रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सलमान के खिलाफ पूरे इलाके में गुस्सा है। शुक्रवार दोपहर यह गुस्सा एक नया रंग लेते हुए दिखा जब मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग माता मंदिर चौराहे पर सड़क पर उतर आए। उन्होंने सलमान का पुतला बनाया और उसे फांसी पर लटकाकर जलाया। नारेबाजी की और साफ संदेश दिया- “ऐसे दरिंदे को समाज में कोई जगह नहीं।”
प्रदर्शन का नेतृत्व साजिद फ्रेंड्स क्लब और मुस्लिम समाज के मुजाहिद सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा समाज इस जघन्य अपराध से शर्मिंदा है। सलमान जैसे हैवान को न हम बर्दाश्त करेंगे, न उसकी कोई मदद करेंगे।
कोई मुस्लिम वकील उसका केस नहीं लड़ेगा। कोई संगठन या धर्मगुरु उसका साथ नहीं देगा। हम संविधान के तहत उसे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं।”
Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस
मुजाहिद सिद्दीकी ने आगे कहा, “शरीया कानून में भी ऐसी सजा है और भारतीय कानून में भी। हम दोनों में से किसी भी कानून से उसे सबसे कड़ी सजा चाहते हैं। यह अपराध किसी धर्म का नहीं, इंसानियत का है।”
21 नवंबर को आरोपी सलमान ने मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची अभी भोपाल के एम्स में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
घटना के बाद पूरे जिले में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। अब मुस्लिम समाज का भी सड़क पर उतरना इस बात का संदेश है कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता।
Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम
इससे पहले करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले युवक रिजवान को 11 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया था।