PM Shri Heli Tourism : भोपाल। मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। आज से देश की पहली इंटर-स्टेट हेलीकॉप्टर टूरिज्म सेवा “PM श्री हेलि पर्यटन सेवा” शुरू हो गई है। इस सेवा के साथ मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने अलग-अलग शहरों और पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर से जोड़ा है। अब श्रद्धालु और पर्यटक कम समय में ज्यादा से ज्यादा जगह घूम सकेंगे।
शुरुआत में तीन मुख्य सेक्टरों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है – आध्यात्मिक पर्यटन, इको टूरिज्म और वाइल्डलाइफ टूरिज्म। यह सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी। एक हेलीकॉप्टर में 6 यात्री बैठ सकेंगे। बुकिंग आप www.flyola.in, IRCTC की वेबसाइट air.irctc.co.in/flyola या transbharat.in पर कर सकते हैं।
इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर
इंदौर से उज्जैन – सिर्फ 20 मिनट (किराया करीब 5000 रुपए )
उज्जैन से ओंकारेश्वर – सिर्फ 40 मिनट (किराया करीब 6500 रुपए )
ओंकारेश्वर से इंदौर वापसी – करीब 5500 रुपए
अब एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन संभव हो गए हैं।
इको टूरिज्म (भोपाल-पचमढ़ी रूट)
भोपाल से पचमढ़ी सीधी उड़ान – 1 घंटा (किराया 5000 रुपए प्रति व्यक्ति)
भोपाल से मढ़ई – 40 मिनट (4000 रुपए )
मढ़ई से पचमढ़ी – 20 मिनट (3000 रुपए )
पचमढ़ी में जॉय राइड की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें आप ऊंचाई से सतपुड़ा की खूबसूरती निहार सकेंगे।
वाइल्डलाइफ टूरिज्म (जबलपुर से जंगल सफारी स्थल)
जबलपुर से कान्हा – 6250 रुपए
जबलपुर से बांधवगढ़ – 3750 रुपए
जबलपुर से मैहर – 5000 रुपए
मैहर से चित्रकूट – 2500 रुपए
जबलपुर से अमरकंटक –5000 रुपए (1 घंटे की उड़ान)
MP SIR News : हरदा में SIR मीटिंग से गैरहाजिर 21 अधिकारियों पर कलेक्टर का एक्शन, काटा एक दिन का वेतन
पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि यह सेवा प्रदेश के धार्मिक, प्राकृतिक और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला के मुताबिक इससे निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटकों को यादगार अनुभव मिलेगा।