Latest

MP News : RTO नियमों की धज्जियां उड़ा रही स्कूल बस, एक जब्त और 11 पर जुर्माना

Indore RTO school bus checking

MP News : मध्य प्रदेश। आरटीओ ने बुधवार को उज्जैन रोड पर स्कूल बसों की जाँच अभियान चलाया और विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 11 बसों पर जुर्माना लगाया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और परमिट नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।

Bhopal News : मां के डांटने पर 12वीं की छात्रा ने खाया जहर, स्कूल न जाने पर लगी थी फटकार

जिला कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर, मॉडर्न स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल और दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल की बसों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों, वैध परमिट, फिटनेस प्रमाणपत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र और अग्निशमन यंत्रों की जाँच की।

IIT Student Death Protest : IIT भिलाई में MP छात्र की रहस्यमय मौत, पुलिस ने रोका कैंडल मार्च, परिजन बोले- लापरवाही ने छीनी जिंदगी

कुल 11 बसें विभिन्न नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं और चालकों से मौके पर ही 55,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिना वैध परमिट के चल रही एक बस को विभाग ने ज़ब्त कर लिया। टीम ने बसों में यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की और ड्राइवरों, कंडक्टरों और समग्र बस प्रबंधन के व्यवहार के बारे में जानकारी जुटाई।

Bhopal News : फर्जी कान की विकलांगता सर्टिफिकेट से MBBS सीट हड़पने की कोशिश, 6 गिरफ्तार

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्कूल बसों के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शर्मा ने आगे कहा कि सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *