MP News : मध्य प्रदेश। इंदौर यातायात पुलिस ने शहर की सड़कों पर अनुशासन लाने के लिए आज से कड़ा रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) ने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इससे पहले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें स्कूलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन और बाजारों में लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। अब नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस अभियान में चेकिंग पॉइंट्स पर नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। हर जगह पर्याप्त स्टॉपर लगाए जाएंगे ताकि कोई वाहन चालक बचकर न निकल सके। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे और वेब कैमरे पहनेंगे। सभी चालान पीओएस मशीन से काटे जाएंगे, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। जो चालक बार-बार नियम तोड़ते हैं, उनके लाइसेंस को रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को सिफारिश भेजी जाएगी।
Indore News : शिव मंदिर के दानपात्र से पैसे चुराता युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खास बात यह है कि अगर कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट वाले वाहन चालक को बिना चालान काटे छोड़ देता है, तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट गूगल शीट पर पीटीआरआई को भेजनी होगी।
पुलिस ने आम लोगों को भी जोड़ा है। अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक प्रहरी बनकर पुलिस की मदद कर सकता है। इसके लिए एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। इसे स्कैन करने पर गूगल फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, पता, सेवा की तारीख, समय (सुबह 9 से रात 9 बजे तक) और पसंदीदा चौराहा भरना होगा।
अगर आप किसी स्कूल, कॉलेज या संगठन से जुड़े हैं, तो उसकी जानकारी भी देनी होगी। शहर के 30 चौराहों पर तैनात को-ऑर्डिनेटर पुलिस अधिकारियों के नंबर भी फॉर्म में मिलेंगे। वे आपको ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग देंगे।
ट्रैफिक प्रहरी बनने वालों को पुलिस सिटी, जैकेट, लाइट बेटन और बैच मुहैया कराएगी। इससे वे सुरक्षित और प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रहरियों को हर हफ्ते और महीने में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
ट्रैफिक प्रहरी चौराहों पर व्यवस्था बनाए रखेंगे, त्योहारों में मदद करेंगे, नियम उल्लंघन की सूचना देंगे, दुर्घटना या खतरे की जानकारी साझा करेंगे और लोगों में जागरूकता फैलाएंगे। पुलिस इस योजना का प्रचार कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें।