Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क निर्माण की लापरवाही फिर सामने आ गई। भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बने ब्रिज का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। करीब 50 मीटर लंबी सड़क धंसने से 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया।
यह हादसा कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से महज 100 मीटर आगे थाना सुखी सेवनिया क्षेत्र में हुआ। गनीमत रही कि समय पर कोई वाहन या व्यक्ति न गुजर रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि सड़कों की गुणवत्ता जांच क्यों नहीं होती।
NHAI ने ठहराई MPRDC की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साफ किया कि यह सड़क उनके दायरे में नहीं। आधिकारिक बयान में NHAI ने कहा कि भोपाल-विदिशा रोड मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन है। हादसा रेलवे ट्रैक से ठीक पहले हुआ।
NHAI ने MPRDC से तुरंत मरम्मत की मांग की। MPRDC ने जांच टीम भेज दी। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। स्थानीय निवासी रामेश्वर शर्मा ने कहा, “रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। अगर बच्चे या कोई ट्रक होता तो क्या होता?”
Bhopal Breaking News : दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, तीन ठिकानों पर छानबीन जारी
यह घटना भोपाल में सड़क धंसने की पुरानी समस्या को उजागर करती है। जुलाई 2025 में एमपी नगर की मेन रोड भी 8 फीट गहरी धंस गई थी। ग्वालियर और इंदौर में भी ऐसी घटनाएं हुईं।
लोगों का कहना है कि कमजोर मिट्टी और घटिया निर्माण सामग्री जिम्मेदार। भोपाल में रिंग रोड और बायपास परियोजनाएं चल रही हैं। लेकिन रखरखाव की कमी से हादसे बढ़ रहे।