Crime Story : महाराष्ट्र। एक दिल दहला देने वाली क्राइम की वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बोरियत मिटाने के लिए अपनी ही माँ की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुर्म भी क़ुबूल किया। ये जुर्म कर आरोपी के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी।
यह पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। बीते दिन मंगलवार रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। इस भयावह घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Toxic Cough Syrup : बैतूल में 2 मेडिकल स्टोर सील, कलेक्टर ने 131 दवाखानों की कराई जांच
आरोपी बेटा अरविंद माँ की हत्या के करने बाद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा। यहां आकर उसने अधिकारियों से कहा, “मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।”
पुलिस ने तुरंत हत्यारे बेटे अरविन्द को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली। घर पहुंचने पर पुलिस को यशोदाबाई का शव मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मानसिक स्थिति के चलते छोड़कर चली गई थी पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। वह शादीशुदा है लेकिन उसकी पत्नी उसकी बिगड़ती मानसिक स्थिति के चलते कुछ समय पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है।