Bhopal Local Holiday : मध्य प्रदेश। भोपाल। राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को लोकल हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी, महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इस फैसले से प्रदेश के करीब 30 हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट
कलेक्टर का आदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 25 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर को महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) 3 दिसंबर को लोकल हॉलिडे का प्रस्ताव शासन को भेजा था। सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
भोपाल में 4 लोकल हॉलिडे
भोपाल में साल भर में कुल 4 लोकल हॉलिडे रहते हैं। साल 2025 में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, रंगपंचमी पर 19 मार्च, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर 3 दिसंबर को अवकाश घोषित किए गए थे।
इस बार रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी पर अवकाश रहेगा। पिछले साल महानवमी 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसलिए एक अवकाश बच गया था।
कर्मचारियों को लगातार छुट्टियां
इस फैसले से कर्मचारियों को लगातार छुट्टियां मिलेंगी। मकर संक्रांति बुधवार को है। अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को आएगी और महानवमी सोमवार को है। ऐसे में कई कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
प्रशासन ने कहा है कि लोकल हॉलिडे से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस और फायर ब्रिगेड आदि चालू रहेंगी। यह फैसला लोगों में खुशी का माहौल लाया है।
