हाइलाइट्स
- 10 नंबर मार्केट में मुख्य पानी की पाइपलाइन फटी।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
- हजारो लीटर पानी की हुई बर्बादी।
Bhopal Pipeline Burst : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त बाजारों में शुमार 10 नंबर मार्केट में शनिवार दोपहर मुख्य पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई। फटने से पानी इतनी तेजी से निकला कि सड़क पर करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया। आसपास की सड़कें पानी से भर गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
वायरल वीडियो में क्या
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी का दबाव इतना जबरदस्त था कि वहां से गुजरने वाली कारें, ऑटो और बाइक पूरी तरह भीग गईं। कई राहगीर इस अनोखे लेकिन परेशानी भरे नजारे को मोबाइल में कैद करते नजर आए।
पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि सड़क पर छोटी नदियां बन गईं। हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह गया, जिससे इलाके की जलापूर्ति पर असर पड़ने की आशंका है।
Raju Irani Arrested : ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
दुकानदार और राहगीरों में हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है या अत्यधिक दबाव के कारण यह हादसा हुआ। बाजार में दुकानदार और राहगीरों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानों में पानी घुस गया, जिससे सामान भीगने का खतरा पैदा हो गया। कई लोग पानी से बचने के लिए दौड़ते हुए दिखे।
पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू
सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पानी की सप्लाई रोकने और पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम ने कहा है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन ठीक कर दी जाएगी और जलापूर्ति बहाल की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार में पानी की सप्लाई पहले से ही अनियमित चल रही थी, लेकिन यह घटना सबसे बड़ी है।
प्रशासन ने कहा है कि जल्द जांच कराई जाएगी कि पाइपलाइन क्यों फटी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। बाजार में पानी की सप्लाई ठीक होने तक लोगों से धैर्य रखने की अपील की गई है।
यहां देखिये फटी पाइपलाइन का वीडियो