Latest

Raju Irani Arrested : ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

Raju Irani Arrested

हाइलाइट्स

  • सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया।
  • भोपाल पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच के साथ किया समन्वय।
  • 12 राज्यों में भोपाल के ईरानी डेरे का अपराध का नेटवर्क।

Raju Irani Arrested : मध्य प्रदेश। भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे से जुड़े अपराध नेटवर्क का सरगना राजू ईरानी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया। भोपाल पुलिस की निशातपुरा थाना टीम भी सूरत में मौजूद है और आरोपी को भोपाल लाने की तैयारी कर रही है।

Betul Saffron Flags Burned : बैतूल में दो युवकों ने जलाया भगवा झंडा, कलेक्टर के ऑर्डर पर मौके पर पहुंचे SP- SDM

12 राज्यों तक फैला था नेटवर्क

राजू ईरानी पर 6 राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। जांच में पता चला कि इस गैंग का अपराध नेटवर्क 12 राज्यों तक फैला हुआ था। गैंग चोरी, लूट, ठगी, नकली सोना खपाने और प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था।

बीते दिनों भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर बड़ी छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सरगना राजू ईरानी फरार था।

Anamika Baiga : CM मोहन यादव ने सुनी अनामिका बैगा की गुहार, NEET तैयारी और छात्रावास की दी गारंटी

राजू को भोपाल लाने की प्रक्रिया शुरू

सूरत क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राजू ईरानी सूरत में छिपा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने दबिश दी और उसे पकड़ लिया। भोपाल पुलिस से समन्वय के बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की। निशातपुरा पुलिस की टीम सूरत पहुंच चुकी है और राजू ईरानी को भोपाल लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नकली दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी पर कब्जा

ईरानी डेरे का यह गैंग लंबे समय से भोपाल में सक्रिय था। गैंग के सदस्य नकली दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी पर कब्जा करते थे, चोरी-लूट की वारदातें करते थे और नकली सोना खपाते थे।

Electricity Cut off : सीहोर और आष्टा के इन गांवों की काटी बिजली, बकायादार गांवों के ट्रांसफार्मर बंद

गैंग का नेटवर्क दिल्ली, नोएडा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और अन्य राज्यों तक फैला था। पुलिस जांच में पता चला कि राजू ईरानी गैंग का मुख्य सरगना था और वह अन्य राज्यों में भी कई मामलों में वांछित था।

फरार सदस्यों की तलाश तेज

पुलिस का कहना है कि राजू ईरानी की गिरफ्तारी से गैंग का बड़ा हिस्सा टूट गया है। अब बाकी फरार सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। भोपाल पुलिस ने इस सफलता की सराहना की है और कहा है कि अपराधियों को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव

यह गिरफ्तारी भोपाल पुलिस की लगातार कार्रवाइयों का नतीजा है। ईरानी डेरे पर पहले भी कई बार छापे पड़े हैं, लेकिन सरगना का पकड़ा जाना बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *