Bhopal Checkpoints : भोपाल। नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। देर रात तक अलग-अलग चौराहों पर 8 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए। पुलिस की विशेष नजर नशे में वाहन चलाने वालों पर रही। अभियान का मकसद सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने कई वाहनों की जांच की और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
MP News : आयुर्वेद डॉक्टरों के ये दो मुद्दे बन सकते हैं सरकार की मुश्किल, PM से हस्तक्षेप की मांग
अभियान की डिटेल
पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों और व्यस्त इलाकों में चेकिंग प्वाइंट लगाए। ब्रेथ एनालाइजर से ड्राइवरों की जांच की गई। नशे में पाए जाने पर चालान काटे गए और वाहन जब्त किए गए। अभियान देर रात तक चला। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थानों की टीमें शामिल रहीं। लोगों से अपील की गई कि सेलिब्रेशन करें लेकिन नशे में वाहन न चलाएं।
Bhopal Theft Case : चोरी का हैरतअंगेज मामला, कुत्तों को खिलाया मांस फिर 18 लाख कैश और जेवर साफ़
ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती क्यों
न्यू ईयर पर पार्टियां और सेलिब्रेशन ज्यादा होते हैं, इसलिए नशे में ड्राइविंग के मामले बढ़ जाते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। इसलिए विशेष अभियान चलाया गया। पिछले सालों में भी ऐसे अभियान से कई हादसे रोके गए हैं।
लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। कई ने कहा कि सुरक्षा के लिए जरूरी है। कुछ युवाओं ने शिकायत की कि चेकिंग से देरी हुई, लेकिन ज्यादातर सहयोग कर रहे थे।
Mukesh Nayak : मुकेश नायक का यू-टर्न, कांग्रेस मीडिया विभाग में वापस संभाली कमान
पुलिस ने कहा कि यह सबकी सुरक्षा के लिए है। नए साल में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। पुलिस ने हेल्पलाइन और इमरजेंसी नंबर याद रखने की अपील की। सुरक्षित ड्राइविंग से ही खुशहाल न्यू ईयर मनाएं।


