Latest

Jan 2026 Rule Change : 31 दिसंबर तक निपटा लें ये काम… नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Jan 2026 Rule Change

Jan 2026 Rule Change : नई दिल्ली। नया साल शुरू होने से पहले 31 दिसंबर 2025 तक कई वित्तीय और जरूरी काम निपटाने का आखिरी मौका है। 1 जनवरी 2026 से कारें महंगी हो सकती हैं, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घट सकती हैं और कुछ टैक्स नियम बदल जाएंगे। अगर आप अभी निवेश या खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं वो 4 मुख्य काम जो 31 दिसंबर तक कर लेने चाहिए।

1. कार खरीदने का आखिरी मौका: 1 जनवरी से दाम बढ़ेंगे

कई कार कंपनियां 1 जनवरी 2026 से कीमतें बढ़ाने वाली हैं। मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, एमजी मोटर और बीवाईडी ने 2-3% तक हाइक की घोषणा कर दी है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी जल्द बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Mukesh Nayak Resigns : कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी ने किया अस्वीकार

मारुति सुजुकी और हुंडई अभी चुप हैं, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि वे भी फॉलो करेंगी। इनपुट कॉस्ट और करेंसी में बदलाव कारण हैं। अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो दिसंबर में डिस्काउंट और ऑफर का फायदा उठाएं। एमजी हेक्टर जैसी कारें 38 हजार तक महंगी हो सकती हैं।

2. छोटी बचत योजनाओं में अभी निवेश करें: ब्याज दरें घट सकती हैं

सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं (PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि आदि) की ब्याज दरें रिव्यू करती है। जनवरी-मार्च 2026 क्वार्टर के लिए 31 दिसंबर के आसपास घोषणा होगी। RBI ने रेपो रेट घटाया है, इसलिए दरें कम होने की संभावना है। अभी निवेश करें तो ज्यादा ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में अभी अच्छा रिटर्न है, लेकिन नए साल में कटौती हो सकती है।

Betul Road Accident : स्कूल बस ने किसान को कुचला, 10 फीट तक घसीटा, हालत गंभीर

3. आधार को पैन से लिंक जरूर करें

अगर आपका पैन 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी से बना है, तो 31 दिसंबर तक लिंक करना जरूरी है। नहीं तो 1 जनवरी से पैन इनऑपरेटिव हो जाएगा। इससे ITR फाइल नहीं कर पाएंगे, रिफंड नहीं मिलेगा और बैंकिंग में दिक्कत आएगी। लेट फीस 1000 रुपये हो सकती है। ऑनलाइन आसानी से लिंक कर सकते हैं।

CM Mohan Yadav Satna Visit : सीएम मोहन यादव आज जायेंगे सतना, 652 करोड़ की देंगे सौगात

4. बिलेटेड ITR फाइल करें, नहीं तो रिफंड अटक जाएगा

वित्त वर्ष 2024-25 का ITR अगर नहीं फाइल किया तो 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसके बाद रिफंड क्लेम नहीं होगा, पैसा सरकार के पास चला जाएगा।

इनकम 5 लाख से कम हो तो 1000 रुपये, ज्यादा हो तो 5000 रुपये लेट फीस लगेगी। टैक्स एक्सपर्ट्स की सलाह है कि जल्द फाइल करें ताकि रिफंड मिले।

Q. कारें कब से महंगी होंगी?
उत्तर: 1 जनवरी 2026 से, कई कंपनियां 2-3% हाइक करेंगी।

Q. छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें कब घोषित होंगी?
उत्तर: जनवरी-मार्च 2026 के लिए 31 दिसंबर के आसपास।

Q. आधार-पैन लिंक नहीं किया तो क्या होगा?
उत्तर: पैन इनऑपरेटिव हो जाएगा, ITR और बैंकिंग में दिक्कत।

Q. बिलेटेड ITR कब तक फाइल कर सकते हैं?
उत्तर: 31 दिसंबर 2025 तक, बाद में रिफंड क्लेम नहीं होगा।

Q. लेट ITR पर कितनी फीस?
उत्तर: इनकम 5 लाख से कम हो तो 1000 रुपये, ज्यादा हो तो 5000 रुपये।

Q. कौन सी कंपनियां कीमत बढ़ा रही हैं?
उत्तर: मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, एमजी, टाटा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *