Latest

MP Cold Wave Alert : शीतलहर और कोहरे की चपेट में मध्यप्रदेश, पचमढ़ी सबसे ठंडा, मौसम विभाग की एडवाइजरी

MP Cold Wave Alert

हाइलाइट्स

  • प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर ,घना कोहरा और कोहरे का अलर्ट..
  • ग्वालियर में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट।

MP Cold Wave Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी ने पूरी तरह जोर पकड़ लिया है। सोमवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाने से सड़कें और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। दतिया और रीवा जैसे इलाकों में हालात सबसे गंभीर रहे, जहां दृश्यता सिर्फ 50 मीटर तक सिमट गई। ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो और सतना में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही। उमरिया में 500 से 1000 मीटर, जबकि नौगांव, सागर और दमोह में 200 से 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। भोपाल और मंडला जैसे क्षेत्रों में विजिबिलिटी 1 से 2 किलोमीटर तक रही।

email password leaked : अलर्ट! देशभर के 68 करोड़ यूजर के ई-मेल और पासवर्ड लीक, MP स्टेट साइबर ने जारी की एडवाइजरी

तेजी से गिरा रात का तापमान

प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है। मौसम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्वालियर में 11.3 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। रीवा में 5.6 डिग्री, राजगढ़ और खजुराहो में 7 डिग्री, मलाजखंड में 7.4 डिग्री, बैतूल में 7.5 डिग्री तथा नौगांव में 7.6 डिग्री तापमान रहा।

Betul News : पढ़ाई के लिए लड़ाई! स्कूल बस में छात्रा को चढ़ने से रोका तो सड़क पर धरने पर बैठ गई मासूम

अन्य शहरों का ये रहा हाल

खंडवा और सतना में 8 डिग्री, मंडला में 8.2 डिग्री, नरसिंहपुर, खरगोन और उमरिया में 8.4 डिग्री, दमोह में 8.5 डिग्री, रायसेन में 8.8 डिग्री, सागर में 8.9 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री तथा दतिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बर्फीली हवाओं का असर ज्यादा है। सागर और रीवा संभाग भी ठंड की चपेट में हैं। भोपाल संभाग के सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा में ठंड बढ़ी हुई है। जबलपुर संभाग के मंडला-डिंडौरी तथा इंदौर संभाग के इंदौर, धार और झाबुआ में भी सर्दी का प्रकोप जारी है।

MP SIR Update : वोटर्स के लिए जरूरी खबर! एमपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 25 लाख नाम

मौसम विभाग की एडवाइजरी

घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने यात्रा, स्वास्थ्य और कृषि संबंधी सलाह जारी की है। यात्रा करते समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। अगर जरूरी हो तो फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट इस्तेमाल करें तथा वाहन धीरे चलाएं।

स्वास्थ्य के लिए सिर, गर्दन, हाथ-पैर अच्छे से ढकें। सर्दी-जुकाम होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। विटामिन-सी वाली चीजें जैसे संतरा, नींबू ज्यादा लें। कोहरे से सांस की समस्या हो सकती है, इसलिए मास्क पहनें और गर्म कपड़े जरूर इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *