Bhopal Eintkhedi Attack भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में शुक्रवार देर रात हुए जानलेवा हमले के शिकार दानिश अली होश में आ गए हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने पुलिस को वारदात का पूरा घटनाक्रम बताया। दानिश ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते स्टेशन बजरिया के बदमाश रूसी और उसके साथियों ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने उन्हें 22 किलोमीटर तक पीछा किया और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग व चाकूबाजी की।
MP Crime News : रायसेन में पुरानी रंजिश का खूनी खेल, ज्ञान यादव ने चाकू से किया हमला
दानिश के मुताबिक, शुक्रवार रात वे पत्नी के साथ स्कॉर्पियो कार से ईटखेड़ी में दोस्त के रिसेप्शन में गए थे। लौटते समय ईटखेड़ी के पास संदेह हुआ तो वे कार में बैठ गए। तभी सामने से दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवक आए और हमला कर दिया।
आरोपियों ने उन्हें कार से घसीटकर बाहर निकाला, तीन से अधिक राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां लगीं। इसके बाद चाकू से कई वार किए। पत्नी मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन दहशत से कोई राहगीर आगे नहीं आया। हमले में पत्नी के हाथ में भी चाकू लग गया। भागते समय आरोपियों ने कहा, “हमने बोला था गोली मारेंगे, गोली मार दी।”
दानिश ने बताया कि रूसी से उनकी पुरानी रंजिश है और पहले भी झगड़ा हो चुका है। उसी के साथियों ने यह हमला किया। पुलिस ने शनिवार देर रात दो आरोपियों शाहबेज और फरदीन को हिरासत में ले लिया है।
फरार शन्नू, जुबैर और अन्य की तलाश जारी है। टीआई आशीष सप्रे ने कहा कि दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
शनिवार को सर्जरी के बाद दानिश के पैर में फंसी गोली निकाली गई। हाथ और पैर में चाकू के एक दर्जन से अधिक वार हैं, जिन पर करीब 42 टांके लगाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है, हालत में सुधार हो रहा है।
इस बीच, वारदात का मास्टरमाइंड बताए जा रहे रूसी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में रूसी ने दावा किया कि घटना से तीन दिन पहले से वह दिल्ली में था।
उसके और दानिश के परिवार में पुश्तैनी विवाद जरूर है, लेकिन घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं। फरियादी पक्ष पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरन फंसाना चाहता है।