Latest

Jagdishpur : 22 महीने बाद भी ‘इस्लाम नगर’ बोर्ड पर पोती कालिख! जगदीशपुर में हिंदू संगठनों ने काटा वबाल

Jagdishpur

Jagdishpur : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल से महज 14 किमी दूर स्थित ऐतिहासिक गांव जगदीशपुर में पिछले दो दिनों से उस समय हंगामा मच गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क के संकेतक बोर्डों और किलोमीटर पत्थरों पर फिर से ‘इस्लाम नगर’ लिख दिया। केंद्र और राज्य सरकार ने 1 फरवरी 2023 को ही इसका नाम आधिकारिक रूप से वापस ‘जगदीशपुर’ कर जगदीशपुर कर दिया था, लेकिन 22 महीने बाद भी कुछ लोग पुराना नाम लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

MP News : भोपाल में 2.23 लाख वोटरों का डेटा गायब! अब री-चेकिंग का काम शुरू, घर-घर दौड़ रहे BLO

बुधवार सुबह हिंदू उत्सव समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जगदीशपुर पहुंचे। उन्होंने लांबाखेड़ा-जगदीशपुर मार्ग पर लगे उन सभी बोर्डों पर काली स्याही पोत दी, जिन पर ‘इस्लाम नगर’ लिखा मिला।

साथ ही एक मस्जिद के पास क्षतिग्रस्त किया गया किलोमीटर पत्थर भी मिला। कार्यकर्ताओं ने तुरंत वहां ‘जगदीशपुर – पर्यटन स्थल’ का बड़ा फ्लेक्स बैनर लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।

MP SIR : बैतूल में 64 हजार से ज्यादा ‘फर्जी-डुप्लीकेट’ वोटर पकड़े गए! नाम कटने की बड़ी कार्रवाई शुरू

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 31 जनवरी 2023 को अंतिम बार ‘इस्लाम नगर’ नाम हटाया था। केंद्र सरकार ने मंजूरी दी, राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया।

मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी यहां आ चुके हैं। फिर भी PWD और स्थानीय प्रशासन ने मुख्य गेट से ‘इस्लाम नगर’ नहीं हटाया। अब जबरन लिखा जा रहा है। यह जनभावनाओं से खिलवाड़ है। हम चुप नहीं बैठेंगे।”

Adivasi Land Case : राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लगाई विधायक संजय पाठक की क्लास, 5 जिलों के कलेक्टरों से मांगी आदिवासी जमीन घोटाले की रिपोर्ट!

तिवारी ने मौके पर ही PWD के अधिकारियों से फोन पर बात की और चेतावनी दी कि अगर 24-48 घंटे में सभी बोर्डों पर ‘जगदीशपुर’ नहीं लिखा गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की तीन प्रमुख मांगें
1. सभी सरकारी व निजी बोर्डों से ‘इस्लाम नगर’ तुरंत हटाकर ‘जगदीशपुर’ लिखा जाए
2. क्षतिग्रस्त किलोमीटर पत्थर को ठीक किया जाए
3. बोर्ड तोड़ने-लिखने वालों की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई हो

Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश

स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सभी बोर्ड ठीक कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *