Latest

Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश

Bhopal GMC Ragging

Bhopal GMC Ragging : भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में 3-4 दिसंबर की रात हुई खौफनाक मारपीट का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पहले इसे गंभीर रैगिंग और हमला माना जा रहा था, लेकिन मंगलवार को कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी के सामने दोनों पक्षों ने अचानक पूरी कहानी बदल दी और इसे “आपसी विवाद” बता कर सुलह कर ली।

Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा

घटना उस रात करीब 1:15 बजे सुधामृत कैंटीन के बाहर हुई थी। सेकंड ईयर के छात्र पारस मरैया अपने सीनियर युगीन चौधरी और बैचमेट निधि तोमर के साथ कैंटीन आए थे।

इसी दौरान कुछ हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों को फोन किया गया। देखते-देखते अजय ब्राह्मणे, शिवम महावर, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और अमन पांडे जैसे छात्र वहां पहुंच गए। पहले गाली-गलौज हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई।

आरोप है कि अमन पांडे लोहे की रॉड लेकर आया और पारस के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसका चेहरा फ्रैक्चर हो गया। युगीन चौधरी ने बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला हुआ।

MP Video Viral : जबरदस्ती क्यों सवाल करते हो…भाई की गांजा तस्करी गिरफ्तारी पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी

पूरा वाकया कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार तक वह फुटेज गायब कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ डॉक्टरों और अधिकारियों ने इसे डिलीट करवा दिया। अब वीडियो सिर्फ कॉलेज के चुनिंदा अधिकारियों के पास ही बचा है।

पुलिस में पारस मरैया ने तुरंत FIR दर्ज कराई थी। हमीदिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस थमा दिए हैं और घायल छात्र की आरएसओ रिपोर्ट मंगवाई है।

e-charging stations : विदिशा में जल्द मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, PPP मॉडल पर टेंडर शुरू

कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने कहा, “अगर रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई तो गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी। राजीनामा चाहे हो जाए, पुलिस अपना चालान कोर्ट में पेश करेगी।”

दूसरी तरफ कॉलेज ने शुरू में 15 छात्रों को निलंबित कर सख्ती दिखाई थी, लेकिन अब एंटी-रैगिंग कमेटी के सामने पीड़ित छात्रों ने कहा कि “गुस्से में शिकायत कर दी थी, अब कोई शिकायत नहीं है।”

आरोपियों ने दावा किया कि वे बीच-बचाव करने आए थे। कमेटी ने नए बयान रिपोर्ट में जोड़ दिए हैं और उसे दिल्ली स्थित राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सेल को भेजने की तैयारी कर ली है।

Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

छात्रों में गुस्सा है कि इतनी गंभीर घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और एंटी-रैगिंग सेल की जांच अब भी जारी है। आने वाले दिनों में नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *