Latest

Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा

Car Fell Into A Ditch On The Road

Rajgarh News : राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के छापीहेड़ा रोड पर जालमपुरा गांव के पास मंगलवार तड़के सुबह एक भयानक हादसा टल गया। हाईवे के ठीक बीच में खोदा गया करीब 8 फीट गहरा गड्ढा पांच युवकों की जान का दुश्मन बन गया। देवास जिले के रहने वाले ये युवक राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करके लौट रहे थे। उनकी टाटा नेक्सॉन कार (MP 09 AU 5973) अचानक गड्ढे में जा समाई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी पांच युवक सुरक्षित बाहर निकल आए।

MP Video Viral : जबरदस्ती क्यों सवाल करते हो…भाई की गांजा तस्करी गिरफ्तारी पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी

हादसे में कार में सवार थे – विनोद सेंधव (चालक), कुलदीप, सचिन, शुभम और कृष्णपाल सेन। ये सभी देवास जिले के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। सोमवार रात को बालाजी दर्शन के बाद लौट रहे थे।

जालमपुरा के पास मिट्टी का ढेर देखकर चालक ने गाड़ी धीमी की, लेकिन अंधेरे में उसे पता ही नहीं चला कि ढेर के ठीक आगे 8 फीट का खतरनाक गड्ढा खुला पड़ा है। न कोई पक्की बैरिकेडिंग थी, न चमकती लाइटें और न ही चेतावनी बोर्ड। कार सीधे गड्ढे में जा गिरी।

ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वे दौड़े। गड्ढे में कार नीचे की ओर मुंह करके फंसी थी। सभी युवक घबराए हुए थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने रस्सी और सीढ़ी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। युवकों ने बताया कि अगर स्पीड ज्यादा होती तो शायद कोई बच नहीं पाता।

MP News : CMHO की पत्नी अपने घर में मिलीं मृत, बदबू आने के बाद 5 दिन पुरानी लाश का खुलासा

स्थानीय लोगों का गुस्सा ठेकेदार और प्रशासन पर है। उनका कहना है कि हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा है। रात में न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं, न लाल झंडियां और न ही कोई गार्ड।

कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सभी खुले गड्ढों पर पुख्ता बैरिकेडिंग और चमकती लाइटें नहीं लगाई गईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

मंगलवार सुबह खिलचीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाईवे निर्माण एजेंसी व ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरी जांच शुरू कर दी है।

युवकों ने भी राहत की सांस ली है। विनोद सेंधव ने कहा, “हम बालाजी के दर्शन करके खुश थे, लेकिन यह हादसा देखकर समझ आए कि जिंदगी कितनी अनमोल है। प्रशासन को चाहिए कि रात में ऐसे गड्ढों को पूरी तरह सुरक्षित करे।” सभी युवक मामूली चोटों के साथ अपने घर लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *