Vidisha News : मध्य प्रदेश। विदिशा जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार महीनों से लगातार हो रही विद्युत तार चोरी की वारदातों पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम ब्रेक लगाया। पुलिस ने भोपाल के पांच शातिर चोरों को धर दबोचा। इन चोरों की गिरफ्तारी से विदिशा ही नहीं, आसपास के कई जिलों में हो रही तार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – जावेद, शरीफ, साजिद, सद्दाम और सारिक। सभी भोपाल के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। सारिक कबाड़ का कारोबार करता है और चोरी का तार उसी के पास बेचा जाता था।
पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने जैसे ही मामले की गंभीरता समझी, दो विशेष टीमें गठित कीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग अपनी कार से भोपाल से विदिशा आते थे। रात में सुनसान इलाकों में रैकी करते, बिजली सप्लाई बंद होने का इंतजार करते और फिर खंभों पर चढ़कर तार काट लेते थे। चोरी का तार मोड़कर कार की डिग्गी में भरकर भोपाल ले जाते थे।
इन चोरों ने विदिशा के अलावा भोपाल, सुखी सेवनिया, गुलाबगंज, करारिया सहित कई इलाकों में वारदातें की हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 3 लाख 10 हजार रुपये का चोरी का तांबा और एल्यूमिनियम तार बरामद कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि तार चोरी होने से कई-कई घंटे बिजली गुल रहती थी। खेतों में सिंचाई प्रभावित होती थी और घरों में अंधेरा छा जाता था। अब पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।