Latest

Raisen News : भरभरा कर गिरा 40 साल पुराना पुल, चार लोग घायल, हाईवे पूरी तरह बंद

Raisen News

Raisen News : मध्य प्रदेश। रायसेन जिले में सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बरेली-पिपरिया स्टेट हाईवे पर बना नयागाँव पुल अचानक भरभरा कर ढह गया। उस वक्त पुल के ऊपर से दो मोटरसाइकिलें गुजर रही थीं। पुल गिरते ही दोनों बाइकें नीचे जा गिरीं और उन पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में एक मोटरसाइकिल पर सीहोर जिले के जैत कस्बे के दो युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर बरेली थाना क्षेत्र के धोखेड़ा गांव के दो लोग थे। हादसे की सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Bhopal Road Accident : CAT परीक्षा देकर लौट रहे योगेश की दर्दनाक मौत, भदभदा पुल पर अज्ञात वाहन ने कुचला

गनीमत रही कि पुल के ठीक नीचे रखरखाव और मरम्मत का काम चल रहा था। वहां मौजूद दर्जनों मजदूरों ने पुल को गिरते देखते ही चीखते-चिल्लाते भागकर अपनी जान बचा ली। अगर मजदूर थोड़ी देर और रुकते तो बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह पुल 1980-90 के दशक में बना था और काफी जर्जर हो चुका था। उन्होंने घायलों के इलाज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

Bhopal News : डॉक्टर्स से बदसलूकी मामले में TI पर FIR की मांग, महिला डॉक्टर्स से अभद्रता और उगाही का आरोप

पुल गिरने की इस घटना ने एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) की बड़ी लापरवाही उजागर कर दी है। स्थानीय लोगों का गुस्सा है कि इतना पुराना और खतरनाक पुल होने के बावजूद न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई।

पुल ढहने से बरेली-पिपरिया स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्रियों को काफी परेशान हैं। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों से आवागमन शुरू कराया है, लेकिन छोटे रास्तों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर डटी हुई है। क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *