IAS Santosh Verma Controversial Statement : मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले के पूर्व जिला पंचायत CEO और वर्तमान में कृषि विकास एवं कल्याण विभाग में उप सचिव IAS संतोष वर्मा का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे ब्राह्मण समाज की बेटी को “दान में लेने” जैसी आपत्तिजनक बात कहते सुनाई दे रहे हैं। इस बयान के बाद पूरे मध्यप्रदेश में ब्राह्मण समाज सहित कई संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है।
खिलचीपुर के पंडित रोहित नागर ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर IAS संतोष वर्मा को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा – “दो दिनों से सोशल मीडिया पर IAS संतोष वर्मा का बयान वायरल हो रहा है। शायद उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है कि वे ब्राह्मण बेटी को दान में लेने की बात कर रहे हैं। यदि उन्होंने जल्द से जल्द पूरे मध्यप्रदेश के ब्राह्मण समाज से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो समाज पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगा।”
रोहित नागर ने आगे कहा – “हम सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग करेंगे। मैं फिर कह रहा हूं – सार्वजनिक माफी मांग लें, वरना आंदोलन इतना बड़ा होगा कि जिम्मेदारी खुद उनकी होगी।”
यह बयान सोमवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। कई ब्राह्मण संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया है। व्हाट्सएप ग्रुप्स से लेकर फेसबुक-ट्विटर तक हर जगह इसकी चर्चा है। कई लोगों ने इसे सरकारी अफसर की गरिमा के खिलाफ बताया है।
अब तक IAS संतोष वर्मा की ओर से कोई आधिकारिक सफाई या माफी नहीं आई है, जिससे आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। ब्राह्मण समाज के कई संगठनों ने पहले ही बैठकें शुरू कर दी हैं और आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।