Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले में पुलिस महकमे में सख्ती का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की हर गतिविधि को बारीकी से परखा और कई सख्त निर्देश दिए।
एसपी ने सबसे पहले लंबित प्रकरणों, चालानों, मर्ग मामलों और खात्मा खारिजियों की स्थिति जांची। उन्होंने साफ कहा कि सभी पुराने केस निर्धारित समय में निपटाए जाएं और कोर्ट में समय पर पेश किए जाएं। सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों और आम नागरिकों की शिकायतों का भी जल्द और संतोषजनक समाधान करने को कहा।
रात के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने नाइट पेट्रोलिंग को और नियमित, प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी और गश्ती अधिकारी खुद भी रात में औचक निरीक्षण करेंगे।
गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर एसपी ने कड़ी नजर रखने को कहा। मुखबिर तंत्र को मजबूत करने, प्रतिबंधात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने के साथ-साथ अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए।
Bhopal Love Jihad : अयोध्या नगर में लव जिहाद! हिंदू संगठन ने दानिश खान को हिंदू लड़की के साथ पकड़ा
पुलिस के व्यवहार पर भी एसपी ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले हर व्यक्ति से विनम्र, संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए। थाने में जरूरी संसाधनों की कमी है तो उसके लिए प्रस्ताव तुरंत भेजें।
मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिग बच्चों-बालिकाओं की तलाश को तेज करने को कहा गया। मेडलेपर, ई-साक्ष्य जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स की एंट्री और अपडेट में कोई लापरवाही न बरती जाए। थाने की साफ-सफाई, रजिस्टर अपडेट और मालखाने को पूरी तरह सुव्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदना शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव और पूरा थाना स्टाफ मौजूद रहा। एसपी के इस निरीक्षण के बाद कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने काम तेजी से निपटाने में जुट गए हैं।