Bhopal Love Jihad : मध्य प्रदेश। भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट पर दबिश देकर दानिश खान नाम के युवक को पकड़ लिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 9:30 बजे हुई। संगठन को पहले से सूचना थी कि शाहजहानाबाद का रहने वाला दानिश खान फर्जी नाम से एक हिंदू युवती को अपने जाल में फंसा रहा है।
Harda News : भावांतर योजना से 436 किसान बाहर, 3500 से कम भाव वाली सोयाबीन को शासन ने बताया ‘नॉन-FAQ’
संगठन के सदस्य शुभम पांचाल ने बताया कि दानिश मैकेनिक का काम करता है और साथ ही नर्सिंग की पढ़ाई भी कर रहा है। लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर थी।
शुक्रवार सुबह पुख्ता जानकारी मिली कि वह अयोध्या नगर में शहडोल की रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा के फ्लैट पर जा रहा है। जैसे ही दानिश फ्लैट के अंदर घुसा, कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया।
पकड़े जाने पर दानिश ने गुमराह करने की कोशिश की और खुद को दीपक यादव बताया। लेकिन जब अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लीलारे की टीम मौके पर पहुंची और उसके दस्तावेज चेक किए गए, तो उसका असली नाम दानिश खान निकला। फ्लैट में उस वक्त युवती के अलावा दो अन्य युवतियां भी मौजूद थीं।
संगठन का आरोप है कि दानिश ने फर्जी हिंदू नाम रखकर युवती से दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसाया। युवती भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। दानिश को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
टीआई महेश लीलारे ने बताया, “मामला संवेदनशील है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। युवती और दानिश से अलग-अलग पूछताछ हो रही है। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
पिछले कुछ महीनों में भोपाल में फर्जी पहचान बनाकर युवतियों को फंसाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हिंदू संगठनों की सक्रियता भी बढ़ी है। इस घटना के बाद अयोध्या नगर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।