Latest

Harda News : पंजाब मेल से मुंबई गए सुनील राठौर और दो दोस्त 6 दिन से लापता, पुलिस तलाश में जुटी

Three friends missing Mumbai train

Harda News : हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पिछले छह दिनों से तीन युवक लापता हैं। सभी त्रिमूर्ति कॉलोनी के रहने वाले हैं और 15 नवंबर को पंजाब मेल ट्रेन से मुंबई के लिए निकले थे। परिवार वाले परेशान हैं क्योंकि तीनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं और कोई जानकारी नहीं मिल रही।

Betul News : बैतूल- मुलताई में 21 नवंबर को बड़ा रोजगार मेला, 950+ नौकरियां, 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक मौका

दोस्त गया था हरदा रेलवे स्टेशन छोड़ने 

लापता युवकों में सुनील राठौर (त्रिमूर्ति कॉलोनी), उनके दो दोस्त शामिल हैं। सुनील के छोटे भाई अखिलेश राठौर ने बताया कि भाई ने 17 नवंबर तक हरदा वापस लौटने की बात कही थी।

एक दोस्त उन्हें हरदा रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। उसके बाद से तीनों का कोई अता-पता नहीं है। परिवार लगातार उनके नंबरों पर कॉल कर रहा है, लेकिन सभी फोन स्विच ऑफ बता रहे हैं।

Navodaya Entrance Exam : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब है पेपर

अखिलेश ने बताया कि सुनील और उनके दोस्त मुंबई किसी काम से गए थे, लेकिन क्या काम था, इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी गई। परेशान परिजनों ने 19-20 नवंबर को हरदा सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सिटी कोतवाली के एसआई सोहनसिंह राजपूत ने बताया कि अखिलेश राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लापता युवकों की तलाश कर रही है।

रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मुंबई रेलवे पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। साथ ही तीनों के मोबाइल की लोकेशन और लास्ट लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Raisen News : ठंड से दो लोगों की मौत, 10 डिग्री से भी नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

परिवार वाले बहुत चिंतित हैं। उन्होंने अपील की है कि अगर किसी को भी सुनील राठौर और उनके दो दोस्तों की कोई जानकारी मिले तो तुरंत हरदा पुलिस या परिजनों को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि युवक खुद कहीं गए हैं या कोई अनहोनी हुई है। हर संभावना पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *