Latest

MP Road Accident : ट्रक में घुसी बाइक, 4 लोगों की तड़पकर मौत जबलपुर-अमरकंटक NH पर हुआ दर्दनाक हादसा

MP Road Accident

MP Road Accident : डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर एक भयावह सड़क दुर्घटना ने इलाके को सदमे में डाल दिया। शहपुरा से जबलपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

घटना दोपहर करीब 2 बजे कोहानी देवरी के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार, शहपुरा से जबलपुर जा रहे नान सिंह परस्ते (28 वर्ष) अपनी पत्नी सरोज (22 वर्ष), भतीजी चंपा बाई (19 वर्ष) और 14 वर्षीय बेटी प्रिया परस्ते के साथ बाइक पर सवार थे। परिवार शायद रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर की ओर बढ़ रहा था।

MP Viral Video : नक्शा सुधार में देरी की वजह पूछने पर पटवारी ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रेलर में फंस गई और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने घायलों को बाइक से अलग किया और तुरंत शहपुरा थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया। वहां डॉक्टरों ने नान सिंह, सरोज और चंपा बाई को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी प्रिया को डिंडौरी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस में जाते हुए रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

MP News : रायसेन में किसान ने उगाई शुगर फ्री जैविक धान, बिना खाद-कीटनाशक 120 दिन रही रोगमुक्त

सहायक उप निरीक्षक शेख आजाद ने बताया, “तीनों वयस्कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नाबालिग प्रिया की रास्ते में मौत हो गई। मृतकों के शव पीएम के लिए भेज दिए गए हैं।” परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो अस्पताल पहुंचकर फूट-फूटकर रो रहे हैं। परिवार का कहना है कि वे गरीब किसान थे और यह हादसा उनके लिए विनाशकारी साबित हुआ।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में बाइक की तेज रफ्तार को मुख्य कारण बताया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर पर चेतावनी संकेत न लगे होने का भी शक है।

Narmadapuram Road Accident : बस ने ऑटो को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 3 की हालत गंभीर, बस चालक पर केस

जामदार ने कहा, “चालक की तलाश के लिए आसपास के चेकपोस्ट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।” यह हाईवे डिंडौरी जिले के लिए काला अध्याय बन गया है, जहां पिछले एक साल में ऐसी दुर्घटनाओं में 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हाईवे पर स्पीड ब्रेकर, बेहतर लाइटिंग और नियमित चेकिंग की कमी से हादसे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *