MP Crime News : सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। चितरंगी थाना क्षेत्र के मटिहानी टोला गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला।
घटना 1 नवंबर की रात की है। जब पत्नी की नींद न खुलने पर पति का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। यह हत्याकांड नारी हिंसा के बढ़ते मामलों को उजागर करता है। जिले में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
MP Road Accident : तेज रफ्तार कार और बाइक से जोरदार टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत
नींद में सो रही पत्नी पर पति का कहर
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामबहादुर बैगा रात करीब 9 बजे घर लौटा। उसकी पत्नी केशकली बैगा उस समय गहरी नींद में सो रही थी। रामबहादुर ने आवाज दी, लेकिन पत्नी न जागी। इससे वह बौखला गया। गाली-गलौज शुरू कर दिया। केशकली को जबरदस्ती घसीटकर आंगन में लाया। फिर बांस की लाठी से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लगातार वारों से केशकली की मौके पर ही सांसें थम गईं।
MP News : विदिशा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर हमला, मरीज के परिजनों ने की मारपीट और तोड़फोड़
भागने से पहले हमला
हत्या के दौरान रामबहादुर के माता-पिता ने बहू को बचाने की कोशिश की। उन्होंने बीच-बचाव किया। लेकिन आरोपी ने उन पर भी लाठी से वार कर दिया। सास-ससुर घायल हो गए। फिर रामबहादुर मौके से फरार हो गया। गांव वालों ने शोर मचाया लेकिन रात गहराने से कोई मदद न पहुंची।
सुबह पुलिस को सूचना दी। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने तुरंत टीम भेजी। इलाके में तलाशी अभियान चलाया। रामबहादुर को पड़ोसी गांव से दबोच लिया। उसके पास से खून से सनी लाठी बरामद हुई। ससुराल वाले सदमे में हैं।
MP News : बैतूल में ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर किया पथराव, शराब से भरी बोलेरो में भी तोड़फोड़
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। रामबहादुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतका केशकली बैगा (उम्र 28 वर्ष) के शव को सिंगरौली जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
प्रारंभिक रिपोर्ट में कई घातक चोटें पाई गईं। थाना प्रभारी तिवारी ने कहा कि जांच जारी है। आरोपी के मोबाइल और पुराने झगड़ों की पड़ताल हो रही। अगर कोई साजिश मिली तो और केस दर्ज होंगे। ससुराल वालों के बयान लिए गए।