Baba Shyam Birth Anniversary Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। श्री श्याम सेवा परिवार भोपाल ने हर साल की तरह इस बार भी बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भव्य पैदल निशान यात्रा निकाली।
इस यात्रा में आयोजक परिवार के सदस्यों द्वारा बतया गया कि हम लोग पिछले 4 साल से यहां यात्रा का आयोजन करते आ रहे है। जिसमे 500 से 600 बाबा के भक्त जिसमे महिला, बच्चे और पुरुष भक्त बाबा का निशाना लेकर चलते है।

MP News : BJP नेता को जान से मारने की धमकी, अंजुमन स्कूल की जुम्मे छुट्टी पर फूटा बवाल
यात्रा के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि यात्रा लगभग 8 से 10 किलामीटर की यात्रा होती है। इसमें सभी का सहयोग से ही ये यात्रा निकली जाती है। आयोजक समिति के सदस्य मुख्य संरक्षक भूपेंद्र सिंह दांगी , अमन थापक सुमित नरयनी, नितिन मैथी, रवि बाथम सुमित साहू, ओम चौरसिया, भीम सिंह, के शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा हनुमान मंदिर गौशाला E-8 लछमण नगर से शुरू होकर गुलमोहर कॉलोनी एवं नगर भमण के पश्चात श्री खाटूश्याम मंदिर सर्वधर्म कॉलोनी कोलार रोड पर सम्पन्न होगी। यात्रा का समापन श्री खाटू श्याम मंदिर, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड पर हुआ। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रसाद वितरण भी हुआ।

