Latest

Bhopal News : भोपाल में सनातनी दिवाली ! हिंदू उत्सव समिति ने न्यू मार्केट में लोगों से की अपील, बोले -व्यवहार और त्योहार सनातनियों से

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली से पहले सनातनी खरीदारी की मुहिम शुरू हो गई है। बुधवार को हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के पदाधिकारी न्यू मार्केट पहुंचे। उन्होंने ग्राहकों से केवल हिंदू व्यापारियों से खरीदारी करने की अपील की।

समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी और कई संत पोस्टर लेकर बाजार में घूमे। यह कदम विवादास्पद हो सकता है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले यह मुहिम सामाजिक तनाव बढ़ा सकती है।

Rajgarh News : दीपावली से पहले माचलपुर में कचरे का ढेर, सैलरी न मिलने से सफाईकर्मी हड़ताल पर

समिति के अध्यक्ष तिवारी ने कहा, “ऐसे लोगों से खरीदारी न करें जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं। मस्जिदों से फतवे जारी होते हैं। इसलिए हिंदू व्यापारियों से ही सामान लें।” उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि व्यवहार और त्योहार दोनों सनातनियों के साथ बनाएं।

MP News : किन्नर के साथ दरिंदगी, दो मीडियाकर्मियों के खिलाफ FIR, कहा- एनकाउंटर कराने की धमकी दी

समिति ने न्यू मार्केट में पोस्टर बांटे। इनमें लिखा था, “सनातनी दीपावली मनाएं, हिंदू व्यापारियों से खरीदारी करें।” यह अभियान भोपाल के सभी बाजारों में चलाने की योजना है। तिवारी ने बताया कि वे हर बाजार में जाएंगे। ग्राहकों को सनातनी दीपावली का संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *