Latest

Sehore News : वृद्ध दलित महिला को दबंगों ने पीटा, बोली- गांव से भगाने की धमकी भी दे रहे बदमाश

Sehore News

Sehore News : सीहोर, मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के ग्राम तकीपुर में एक बुजुर्ग दलित महिला पर दबंगों द्वारा बेरहमी से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता लीलाबाई मालवीय ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें गांव से भगाने की धमकियां दे रहे हैं। घटना 8 अक्टूबर को हुई। महिला का कहना है कि जमीन कब्जे के लालच में उन्हें लाठियों से पीटा गया। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। परिवार को न्याय नहीं मिलने पर डर का साया मंडरा रहा है।

MP News : मऊगंज में खनन माफिया का राज, अवैध खुदाई और ओवरलोड ट्रक पर प्रशासन की चुप्पी

लीलाबाई ने बताया कि गांव के राजमल परमार और उनके बेटे महेश व कमलेश परमार ने उनके मकान के पास की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया। “मैंने कहा कि यह हमारी जमीन है, लेकिन वे भड़क गए। कमर और हाथ पर इतना मारा कि चलना मुश्किल हो गया,” लीलाबाई ने दर्द भरी आवाज में कहा।

घटना के बाद वे अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टरों ने चोटें गंभीर बताईं। पीड़िता का परिवार कहता है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे। रात-दिन धमकियां आ रही हैं। “हम डरे हुए हैं। गांव छोड़ने का दबाव है। लेकिन कहां जाएंगे?” परिवार के एक सदस्य ने पूछा।

Mahakal Temple : भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची उज्जैन, भस्म आरती में शामिल होकर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

यह मामला दलितों पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करता है। मध्य प्रदेश में ऐसे हादसे आम हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों का दबदबा इतना है कि कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता। पीड़िता ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी आजाद घूम रहे। इससे परिवार का भरोसा टूट रहा है।

Harda News : कलेक्ट्रेट में बजरंग सेना का धरना प्रदर्शन, गौ माता की रक्षा और कचरा ग्राउंड फेंसिंग की मांग

कोतवाली थाना टीआई रविंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। “दोनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज है। जांच चल रही है। धमकी की कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे।” वहीं, अजाक थाना टीआई अंसारउल्ला खान ने कहा कि मामला कोतवाली में ही दर्ज है। अभी उनके थाने में ट्रांसफर नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *