Latest

MP News : दिवाली 2025 से पहले फूड सेफ्टी टीम की जबरदस्त छापेमारी, दो डेयरियों के मावा, घी-दूध के लिए सैंपल

Bhopal News

MP News : मध्य प्रदेश। दिवाली की चमक बरकरार रखने के लिए मध्य प्रदेश के भिंड जिले में फूड सेफ्टी टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कमर कस ली है। त्योहार से पहले मावा, दूध और घी जैसे उत्पादों में मिलावट की आशंका बढ़ गई है। सोमवार को टीम ने मेहगांव तहसील के सौधा गांव में दो डेयरियों पर दबिश दी। यहां से मावा, दूध और घी के सैंपल लिए गए। यह अभियान उपभोक्ताओं की सेहत बचाने के लिए चलाया जा रहा है।

MP Viral Video : हार्ट अटैक से तड़प-तड़पकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक देखता रहा इंस्टा रील्स

त्योहारी सीजन में बढ़ी सतर्कता

दिवाली आते ही बाजारों में मिठाइयों और डेयरी उत्पादों की डिमांड आसमान छूने लगी है। लेकिन कुछ व्यापारी लाभ के लालच में मिलावटी माल बेचने लगते हैं। इससे लोगों की जान को खतरा हो जाता है। जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इसे भांप लिया।

अब टीम गांव-गांव और शहरों में घूम रही है। सोमवार का छापा इसी का हिस्सा था। सौधा गांव में दोनों डेयरियां बड़े पैमाने पर मावा तैयार कर रही थीं। टीम को शक हुआ तो तुरंत सैंपलिंग शुरू हो गई।

Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम

जैन डेयरी और न्यू जैन डेयरी पर दबिश

फूड सेफ्टी अधिकारी रेखा सोनी की अगुवाई में टीम ने सौधा गांव पहुंचकर कार्रवाई की। प्रदीप जैन की जैन डेयरी से मावा और घी के नमूने भरे गए। वहीं, बृजेश जैन की न्यू जैन डेयरी से मावा और दूध के सैंपल लिए। दोनों जगह उत्पादन चल रहा था।

टीम ने जगह-जगह जांच की। कोई केमिकल या मिलावटी चीज नजर न आई, लेकिन सैंपल लैब में भेजे गए। अधिकारी रेखा सोनी ने कहा, “दिवाली तक यह सिलसिला जारी रहेगा। मिठाई की दुकानों, डेयरियों और किराना स्टोर्स पर नजर रखी जाएगी।”

MP Viral Video : ब्राह्मण समाज के लड़के ने कुशवाहा समाज के लड़के से धुलवाए पैर, जानिए क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

सभी सैंपल भोपाल की राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि हुई तो डेयरी मालिकों पर फौजदारी मुकदमा चलेगा। जुर्माना लगेगा। लाइसेंस रद्द हो सकता है। सोनी ने चेतावनी दी कि उपभोक्ता भी सतर्क रहें। बाजार से सामान खरीदते वक्त लेबल चेक करें। फूड विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोई शिकायत हो तो तुरंत कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *