Latest

Bhopal News : DSP के साले उदित की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, दो आरक्षकों पर हत्या का केस

Bhopal news

Bhopal News : भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। डीएसपी केतन अडलक के साले 22 वर्षीय उदित गायकी की डंडों से बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। चार्ली थाने के आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्या पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है। शनिवार तड़के सुबह एफआईआर हुई, लेकिन आरोपी को भनक लगते ही फरार हो गए। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

Cough Syrup Case : MP स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे तो CM उन्हें बर्खास्त कर दें…कफ सिरप मौत मामले पर बिफरे जीतू पटवारी

जानकारी के मुताबिक, बैंक कॉलोनी बाग दिलकुशा निवासी उदित राजकुमार गायकी इंजीनियर था। उसके पिता एमपीईबी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। मां संगीता सेमरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका।

उदित इकलौता बेटा था, दो बड़ी बहनें हैं। एक की शादी डीएसपी केतन अडलक से हुई, जो बालाघाट हॉक फोर्स में तैनात हैं। उदित ने सीहोर कॉलेज से बीई की। पिछले महीने नौकरी लगी। छुट्टी लेकर भोपाल आया था।

Sehore News : सीहोर ब्लैकमेलिंग मामले में कथित पत्रकारों की गाड़ी पर पुलिस लोगो, वसूली गैंग का पुलिस कनेक्शन?

बीयर पार्टी पर हमला

बताया जा रहा है कि, बीते दिन गुरुवार रात उदित दोस्त अक्षत भार्गव और दीपक बरकड़े के साथ इंद्रपुरी में बीयर पार्टी कर रहा था। चार्ली थाने के आरक्षक संतोष और सौरभ ने उन्हें पकड़ लिया। कपड़े उतरवाकर डंडों से पीटा। 10 हजार रुपये मांगे, न देने पर डीएसपी केतन को धमकी दी। दोस्तों ने उदित को साईं अस्पताल ले गए, फिर एम्स भेजा। चंद घंटों में मौत हो गई।

एफआईआर से पहले दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया। डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर लिए हैं।

MP News : पांच महीने के बेटे को गोद में बैठाकर खुद पर डाला एसिड फिर लगाई आग, पति पर प्रताड़ना का आरोप

इन्हें जांच में मुख्य साक्ष्य के तौर पर रखा गया है। जिससे उसे हत्या के सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने हत्या के मामले में उसके दोस्तों को गवाह बनाया है। दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *