Latest

Sehore News : सीहोर ब्लैकमेलिंग मामले में कथित पत्रकारों की गाड़ी पर पुलिस लोगो, वसूली गैंग का पुलिस कनेक्शन?

Sehore News

Sehore News : सीहोर, मध्य प्रदेश। सीहोर में मेडिकल स्टोर संचालकों को धमकाकर वसूली करने वाले चार कथित पत्रकारों के मामले ने नया रूप ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने अमित ठाकुर, प्रकाश दुबे, संजना मीना और सुहानी यादव पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। अब खुलासा हुआ है कि इनकी निजी गाड़ी पर पुलिस का लोगो (मोनोग्राम) लगा था। क्या यह वसूली के दौरान बचने की चाल थी या इनके परिजन पुलिस में हैं? यह सवाल अब जांच का केंद्र बने हुए हैं।

MP News : पांच महीने के बेटे को गोद में बैठाकर खुद पर डाला एसिड फिर लगाई आग, पति पर प्रताड़ना का आरोप

गाड़ी पर पुलिस लोगो का रहस्य

नियमों के मुताबिक, कोई निजी वाहन पर पुलिस या सरकारी लोगो लगाना गैरकानूनी है। आरोपियों ने बिना अनुमति के ऐसा क्यों किया? क्या मध्य प्रदेश पुलिस के किसी अधिकारी या कर्मचारी से इनका लिंक है? या वसूली के लिए यह प्लानिंग का हिस्सा था? कोतवाली पुलिस अब पूछताछ में इन बिंदुओं पर फोकस कर रही है। उप निरीक्षक विक्रम अडास को जांच सौंपी गई है।

MP News : दीपावली 2025 से पहले खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, जय डेयरी में मिला मिलावटी खाद्य पदार्थ

वसूली का तरीका और शिकायत

शिकायतकर्ता पवन वर्मा ने बताया कि मंडलोई मेडिकल स्टोर पर आरोपियों ने एबॉर्शन किट मांगी। पर्ची मांगने पर खुद को चैनल पत्रकार बताया और 30 हजार रुपये मांगे। धमकी दी कि न्यूज चलाकर ड्रग इंस्पेक्टर से दुकान बंद करवा देंगे। पवन की सूचना पर मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि उसी दिन कृष्णा मेडिकल से 10 हजार वसूले थे। पहले भी कई दुकानों से वसूली हो चुकी है।

बुदनी विधानसभा क्षेत्र को पहले निशाना बनाया गया। सीहोर कार्रवाई के बाद बुदनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गाड़ी और पुलिस लोगो साफ दिख रहा है।

MP Crime News : बेटे को मारने से रोका तो पत्नी को लगा दी आग…कोर्ट ने पति को दिया आजीवन कारावास

कोतवाली थाने में धारा 384 (वसूली), 506 (धमकी) समेत केस दर्ज हुआ। चारों गिरफ्तार हैं। पुलिस गाड़ी के लोगो के कनेक्शन की गहराई से जांच करेगी। मेडिकल एसोसिएशन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

Q. सीहोर में ब्लैकमेलिंग के आरोपी कौन हैं?
अमित ठाकुर, प्रकाश दुबे, संजना मीना और सुहानी यादव। ये कथित पत्रकार बन मेडिकल स्टोर से वसूली कर रहे थे।

Q. आरोपियों की गाड़ी पर पुलिस लोगो क्यों लगा था?
यह अभी जांच का विषय है। संभवतः वसूली के दौरान बचने के लिए या पुलिस कनेक्शन से। पूछताछ में खुलासा होगा।

Q. वसूली का तरीका क्या था?
आरोपियों ने एबॉर्शन किट मांगकर पत्रकार बन धमकाया। 30 हजार रुपये मांगे, न्यूज चलाकर इंस्पेक्टर से दुकान बंद करवाने की धमकी दी।

Q. पहली शिकायत किसकी थी?
मंडलोई मेडिकल स्टोर संचालक पवन वर्मा की। उसी दिन कृष्णा मेडिकल से 10 हजार वसूले थे। बुदनी क्षेत्र पहले निशाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *