Latest

Farmers Tractor Rally : सिंहस्थ सड़क परियोजना का विरोध करेंगे किसान, ट्रैक्टर लेकर आज उतरेंगे सड़कों पर

Farmers Tractor Rally

Farmers Tractor Rally : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिलों के किसान 8 अक्टूबर 2025 को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हातोद से शुरू होकर सिरपुर तालाब तक 1000 से अधिक ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी, उसके बाद पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मध्यप्रदेश किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यह रैली 28 प्रभावित गाँवों के किसानों की एकजुटता का प्रतीक है।

Farmers Tractor Rally : सिंहस्थ सड़क परियोजना का विरोध करेंगे किसान, ट्रैक्टर लेकर आज उतरेंगे सड़कों पर

परियोजना से इंदौर की साँवेर-हातोद तहसीलों के 20 और उज्जैन के 8 गाँवों की 188 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन अधिग्रहित हो रही है। किसान नेता बबलू जाधव ने कहा, “बिना सर्वे योजना लागू की गई। मुआवजा बाजार मूल्य से कम।” रैली में सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीदी, भावांतर रद्द, प्याज दाम बढ़ोतरी जैसी 11 मांगें होंगी। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन से यातायात सहमति बनी। यह आंदोलन किसानों की आजीविका बचाने का संघर्ष है।

हातोद से सिरपुर तालाब ट्रैक्टर रैली: दोपहर 1 बजे शुरू, 2 बजे कलेक्ट्रेट
रैली दोपहर 1 बजे हातोद से निकलेगी।
मार्ग: हातोद-गांधी नगर-सुपर कॉरिडोर चौराहा-नावदा पंथ मार्ग-सिरपुर तालाब। सिरपुर में ट्रैक्टर पार्किंग होगी।
वहाँ से पैदल मार्च: चंदन नगर-लाबरिया भेरू-महूनाका-कलेक्ट्रेट।

Chhindwara Cough Syrup Scam : डॉ. राकेश पाण्डेय की सलाह, तुलसी- शहद से खांसी का आयुर्वेदिक उपचार

ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का असर

इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना से इंदौर की सांवेर और हातोद तहसीलों के करीब 20 गांव तथा उज्जैन जिले के आठ गांव प्रभावित हो रहे हैं। परियोजना के लिए 188 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन अधिग्रहीत की जा रही है।

किसान वीरेंद्र चौहान ने कहा, “कई किसानों की पूरी जमीन जा रही। बीच से सड़क गुजरेगी, जिसके बाद खेती करना असंभव हो जायेगा। गाइडलाइन के अनुसार दोगुना मुआवजा देने की बात कही जा रही है, जबकि जमीन के वास्तविक दाम पांच गुना तक बढ़ चुके हैं।

MP Crime News : उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पैसों के विवाद में किया मर्डर

MSP खरीदी से मुफ्त बिजली तक

रैली में किसान ग्रीन फील्ड कॉरिडोर रद्द, सोयाबीन MSP खरीदी, भावांतर रद्द, प्याज दाम बढ़ोतरी जैसी मांगें रखेंगे। जाधव ने कहा, “नीतियाँ किसान हित के विरुद्ध। सर्वे बिना योजना लागू।”

ग्रीन फील्ड कॉरिडोर रद्द
सोयाबीन MSP खरीदी
भावांतर योजना रद्द
मुआवजा दरें बढ़ाएँ
प्याज दाम बढ़ाएँ
किसानों को सस्ती बिजली
सब्सिडी बढ़ाएँ
बीमा दावा त्वरित
फसल बीमा योजना सुधार
सिंचाई सुविधा
कर्ज माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *