Latest

MP Breaking News : पाथ ग्रुप पर ED ने की छापेमारी, अनिल अंबानी केस से जुड़ रही लिंक

ED Raid

MP Breaking News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई इंदौर के पाथ इंडिया ग्रुप के ठिकानों पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम पांच-छह गाड़ियों के साथ पाथ ग्रुप के कार्यालय और निदेशकों के आवासों पर पहुंची और जांच शुरू की।

ईडी की टीम ने मंगलवार को पाथ ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों से दस्तावेज, कंप्यूटर और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। मामले में फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बड़े पैमाने पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है।

Betul Accident : प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल ले जा रही जननी 108 पलटी, हादसे में नवजात की मौत, गर्भवती सहित तीन घायल

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, यह छापेमारी अनिल अंबानी से संबंधित बैंक लोन घोटाले की जांच का हिस्सा है। ईडी को इनपुट मिले थे कि अनिल अंबानी की एक कंपनी और पाथ ग्रुप के बीच कई निर्माण कार्यों को लेकर समझौते हुए हैं। ईडी को संदेह है कि इन समझौतों की आड़ में करोड़ों रुपए की राशि इधर-उधर की गई है।

बता दें कि, पाथ ग्रुप के एमडी नितिन अग्रवाल हैं, जबकि निपुण अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, नीति अग्रवाल और संतोष अग्रवाल डायरेक्टर के पद पर हैं। इसके अलावा आशीष अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।

MP Road Accident : श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी, 45 से ज्यादा घायल, 27 की हालत गंभीर

आईटी की रेड भी हो चुकी

दस साल पहले पाथ ग्रुप पर आयकर विभाग ने भी छापा मारा था। उस समय सामने आया था कि राजस्थान में एक हाईवे निर्माण परियोजना का ठेका अनिल अंबानी की कंपनी को मिला था, जिसे पाथ ग्रुप को पेटी कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर सौंपा गया।

इस प्रोजेक्ट को लेकर दो अलग-अलग अनुबंध बनाए गए थे। एक आधिकारिक और दूसरा गोपनीय। सूत्रों के अनुसार, इस गुप्त करार में यह प्रावधान था कि कंपनी को मिलने वाली अतिरिक्त राशि को अन्य कंपनियों के माध्यम से शिफ्ट किया जाएगा।

MP News : फ्लाई ओवर बाइक स्टंट कर बनाई रील, स्टंटबाज युवक को पड़ गया भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

आयकर विभाग की जांच में यह भी सामने आया था कि इस राशि को देशभर की अलग-अलग कंपनियों से ट्रांसफर किया गया और फिर यह पैसा दुबई के माध्यम से दोबारा भारत में लाया गया। इन लेन-देन से लाभ उठाने वाली कंपनियों के तार अनिल अंबानी के ग्रुप से जुड़े पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *