Latest

MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े…

Husband and wife brutalized in Rewa

MP Crime Story : रीवा। मध्य प्रदेश में दिनों- दिन क्राइम पैर पसारता जा रहा है। अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किले में घूमने गए न्यू कपल के साथ साथ कुछ बदमाशों ने ज्यातती की है। बदमाशों ने पहले तो कपल को बंधक बनाया फिर कपड़े फांड़े इसके बाद महिला से अश्लील हकातें भी की। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है। इस आर्टिकल में पढ़िए क्राइम की दिल दहलाने वाली स्टोरी…।

गोविंदगढ़ किले में हुई वारदात

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम (24 सितंबर 2025) को एक कपल पर बदमाशों ने ऐसी क्रूरता दिखाई, जो एक साल पहले गुढ़ थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म घटना की याद दिला देती है। गोविंदगढ़ किले घूमने गए पति-पत्नी को दो बदमाशों ने पहले मारपीट की, फिर खंभे से बांधकर बंधक बनाया। लोहे की पाइप से पीटा, महिला के कपड़े फाड़े और अश्लील हरकतें कीं। पर्स और नगदी लूटकर फरार हुए।

Supreme Court On Crackers : दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किया धमाका, पटाखे बनाने की दी सशर्त इजाजत

पति ने तुरंत परिजनों को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरविंद राठौर की टीम ने पहुंचकर कपल को मुक्त कराया। गुरुवार को दोनों आरोपी – शिव कुमार मिश्रा और महेंद्र कुमार लोनिया – गिरफ्तार हो गए।

उनके कब्जे से लूटे 3 मोबाइल, पर्स, नगदी और लोहे की पाइप बरामद हुई। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि पूछताछ जारी है। यह घटना रीवा के पर्यटन स्थलों पर बढ़ते अपराधों को उजागर कर रही है।

कपल को खंडहर में ले जाकर…

रीवा शहर के गोविंदगढ़ किले (एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल) पर बुधवार शाम करीब 5 बजे कपल तालाब किनारे बैठा था। पति ने बताया, “हम किला घूमने आए थे। अचानक दो बदमाश आए और अभद्रता करने लगे। मैंने विरोध किया, तो मारपीट शुरू हो गई।” बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और कपल को खंडहर में ले जाकर अलग-अलग खंभों से रस्सी से बांध दिया।

लोहे की पाइप से पिटाई की, महिला के कपड़े फाड़े और अश्लील हरकतें कीं। पति ने तुरंत परिजनों को फोन कर पूरी घटना बताई। परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश लूटकर भाग चुके थे। पति ने कहा, “धमकी दी कि बोलोगे तो जान से मार देंगे।”

MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े…

24 घंटे में 2 गिरफ्तार

परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद राठौर की टीम तुरंत पहुंची। कपल को बंधन से मुक्त कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया, “पति-पत्नी की शिकायत पर गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज। मारपीट, बंधक बनाना, छेड़खानी। अलग-अलग टीम गठित कर तलाश की।

बीते दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र में दबिश से संदिग्ध पकड़े, पूछताछ में शिव कुमार मिश्रा और महेंद्र कुमार लोनिया ने कबूल लिया। उनके पास से लूटे 3 मोबाइल, पर्स, नगदी और लोहे की पाइप बरामद।” दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। मिश्रा ने कहा, “पूछताछ से और तथ्य निकलेंगे।”

Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति

एक साल पहले गुढ़ थाना का सामूहिक दुष्कर्म

यह घटना 22 अक्टूबर 2024 को गुढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म की याद दिलाती है। नवविवाहित कपल भैरवनाथ बाबा पहाड़ी पर पिकनिक मनाने गया था। 8 नशे में धुत बदमाशों ने पति को पेड़ से बांधा, और पत्नी के साथ पति के सामने गैंगरेप किया। वीडियो बनाकर धमकाया।

मामला 4 दिन छिपा रहा, क्योंकि रीवा में निवेशक सम्मेलन था। फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने अप्रैल 2025 में 8ों को उम्रकैद और 2.30 लाख जुर्माना सुनाया। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा था, “18-20 महिलाएं रोज रेप का शिकार।” SP विवेक सिंह ने कहा, “5 गिरफ्तार, 3 फरार। फॉरेंसिक जांच पूरी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *