Latest

MP UG Counseling 2025 : ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा द्वितीय चरण का शेड्यूल जारी, 26 सितंबर से शुरू पंजीकरण

MP UG Counseling 2025

MP UG Counseling 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) के निर्देशों के अनुक्रम में संचालनालय आयुष द्वारा आयुष यूजी (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान) काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट यूजी 2025 के पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया कोटा (15%) और स्टेट कोटा के द्वितीय चरण की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो रही है।

प्रदेश में 9 शासकीय आयुष मेडिकल कॉलेज समेत 60 से अधिक कॉलेजों में 5,000 से ज्यादा यूजी सीटें उपलब्ध हैं। छात्रों को एमपी ऑनलाइन या संचालनालय आयुष की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। यह काउंसलिंग NEET UG 2025 स्कोर पर आधारित है और रिक्त सीटों के लिए च्वाइस फिलिंग महत्वपूर्ण होगी।

ऑल इंडिया कोटा (15%) काउंसलिंग शेड्यूल: निजी आयुर्वेद कॉलेजों के लिए

यह काउंसलिंग NCISM/NCH मान्यता प्राप्त निजी आयुर्वेद कॉलेजों की 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए है। पात्र उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करेंगे।

चरण तिथि विवरण
पंजीकरण 26 सितंबर से 28 सितंबर 2025 ऑनलाइन पंजीकरण और फीस जमा।
रिक्त सीटों की स्थिति और मेरिट प्रकाशन 29 सितंबर 2025 रिक्त सीटें और मेरिट लिस्ट जारी।
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग और एडिट 30 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 कॉलेज/कोर्स चयन, लॉक और संशोधन।
सीट आवंटन 04 अक्टूबर 2025 मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट।
अभिलेख सत्यापन और अस्थाई प्रवेश 06 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 पं. खुशीलाल शर्मा सरकारी आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल में सत्यापन।
प्रवेश निरस्तीकरण 06 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 अलॉटेड सीट निरस्त करने की अंतिम तिथि।

स्टेट कोटा द्वितीय चरण काउंसलिंग शेड्यूल: सभी आयुष कॉलेजों के लिए

यह चरण शासकीय, स्वशासी और निजी मान्यता प्राप्त आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान कॉलेजों की स्टेट कोटा सीटों के लिए है। नीट यूजी 2025 के पात्र उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

चरण तिथि विवरण
ऑनलाइन पंजीकरण 26 सितंबर से 28 सितंबर 2025 एमपी ऑनलाइन पर पंजीकरण और फीस।
हेल्प सेंटर्स पर अभिलेख सत्यापन 27 सितंबर से 29 सितंबर 2025 दस्तावेजों (नीट स्कोरकार्ड, 10वीं/12वीं मार्कशीट, आधार, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि) की जांच।
रिक्त सीटों की स्थिति और मेरिट प्रकाशन 01 अक्टूबर 2025 उपलब्ध सीटें और मेरिट लिस्ट जारी।
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 02 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2025 कॉलेज/कोर्स चयन और लॉकिंग।
सीट आवंटन 08 अक्टूबर 2025 मेरिट आधारित अलॉटमेंट।
महाविद्यालयों में अस्थाई प्रवेश 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 निर्धारित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा।
प्रवेश निरस्तीकरण 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 अलॉटेड सीट रद्द करने की अंतिम अवधि।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • NEET UG 2025 में क्वालीफाई उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। ऑल इंडिया कोटा के लिए निजी आयुर्वेद कॉलेजों की 15% सीटें उपलब्ध।
  • एमपी ऑनलाइन पोर्टल या संचालनालय आयुष वेबसाइट (ayush.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करें। हेल्प सेंटर्स पर दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य।
  • NEET एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू), डोमिसाइल सर्टिफिकेट।
  • द्वितीय चरण में शासकीय (9 कॉलेज), स्वशासी और निजी (कुल 60+ कॉलेज) में 5,000+ सीटें उपलब्ध।
  • संचालनालय आयुष हेल्पलाइन – 0755-2550926। वेबसाइट पर अपडेट चेक करें।

वर्जन
संचालनालय आयुष द्वारा काउंसलिंग में आनलाइन पंजीयन सुविधा प्रथमत: तीनों चरणों में देने से सभी पात्र छात्र लाभान्वित होंगे तथा प्रवेश में पारदर्शिता बनी रहेगी। छात्र ध्यान रखें कि आयुर्वेद, होम्योपैथी , यूनानी कॉलेजों में नीट क्वालीफॉयड आधार पर शासन द्वारा निर्धारित काउंसलिंग से प्रवेश ही वैध हैं।

– डॉ राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता – आयुष मेडिकल एसोसिएशन

MP में आयुष यूजी काउंसलिंग 2025
MP में आयुष यूजी काउंसलिंग 2025
MP में आयुष यूजी काउंसलिंग 2025
MP में आयुष यूजी काउंसलिंग 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *