Latest

MP Cyber Fraud News : डॉक्टर की पत्नी के न्यूड वीडियो वायरल, UK इंजीनियर बनकर लाखों रुपए ठगे

MP Cyber Fraud News

MP Cyber Fraud News : ग्वालियर , मध्य प्रदेश। 17 अगस्त की वो शाम, जब फोन पर अनजान नंबर से चैट शुरू हुई, तब शायद किसी को अंदाजा न था कि यह प्यार का झांसा लेकर लाखों रुपये की ठगी और अपमान का सफर साबित होगा। खुद को इंग्लैंड का इंजीनियर बताने वाला ठग विपिन ने न सिर्फ भावनाओं से खिलवाड़ किया, बल्कि निजी वीडियो वायरल कर पीड़िता को बदहवास बना दिया। गुरुवार को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने वाली 34 साल की महिला की यह कहानी हर उस इंसान को सावधान करती है, जो ऑनलाइन दुनिया में थोड़ी सी मोहब्बत की तलाश में फंस जाता है।

ये है पूरा मामला

हजीरा थाना इलाके में रहने वाली यह महिला, एक डॉक्टर की पत्नी, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी रही थी। तभी 17 अगस्त को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से ‘हाय’ का संदेश आया। भेजने वाले ने खुद को विपिन कुमार बताया – यूनाइटेड किंगडम में काम करने वाला एक इंजीनियर। महिला ने पूछा, “नंबर कहां से मिला?” तो विपिन ने चतुराई से कहा, “इंस्टाग्राम पर तुम्हारा प्रोफाइल देखा, लगा बात कर लूं।” बस, यहीं से जाल बिछना शुरू हो गया।

Navratri Festival 2025 : नवरात्रि उत्सव 2025 पर प्रशासन की सख्ती, समितियों से पुलिस लिखवा रही वचनपत्र

शुरू में हल्की-फुल्की बातें, फिर तारीफों का पुलिंद – “तुम्हारी स्माइल कमाल की है, फोटो भेजो ना।” कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। विपिन की मीठी बातों में फंसकर महिला ने फोटो शेयर कीं, और फिर आया वो मोड़ जहां ठग ने न्यूड वीडियो की डिमांड कर दी। भरोसे में आकर पीड़िता ने वो गलती कर दी, जो आज उसे सताए जा रही है। विपिन ने वीडियो सेव कर लिए, लेकिन चेहरा कभी न दिखाया – सब कुछ स्क्रिप्टेड था।

गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा हूं

कुछ हफ्तों बाद, विपिन ने प्यार का अगला पैंतरा चला। बोला, “तुम्हारे लिए लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा हूं।” अगले दिन फोन आया – कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफिसर बताया। कहा, “पार्सल कस्टम में अटक गया, 15 हजार रुपये GST चार्ज दो तो रिलीज हो जाएगा।” महिला ने बिना सोचे उसके बताए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

बस, यहीं से लूट का सिलसिला शुरू हुआ। अगली कॉल में डॉलर एक्सचेंज फीस के नाम पर 46 हजार, फिर परमिट कार्ड के बहाने 1 लाख 15 हजार, कोरियर वाहन शुल्क के लिए 1 लाख 20 हजार, और रसीद चार्ज के नाम पर 80 हजार। कुल 3.76 लाख रुपये – ये सारी रकम अलग-अलग फोनपे नंबर्स और बैंक अकाउंट्स में चली गई।

iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video

हर बार नया बहाना, नया नंबर, लेकिन वही धमकी – “पैसे दो, वरना पार्सल नहीं मिलेगा।” पीड़िता ने सोचा, थोड़े पैसे लगेंगे तो गिफ्ट मिल जाएगा, लेकिन यह सब एक सुनियोजित सेटअप था।

इतनी रकम लेने के बाद भी उन्होंने 2.85 लाख और मांगे। महिला ने हिम्मत दिखाई और इनकार कर दिया। विपिन ने गुस्से में धमकी दी, “न्यूड वीडियो वायरल कर दूंगा, सबको दिखा दूंगा।” महिला नहीं डरी, तो 17 सितंबर को वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गए।

अपमान और डर से घिरी पीड़िता घबरा गई। रातों की नींद उड़ गई, परिवार से छिपा लिया, लेकिन आखिरकार भाई को सब बता दिया। भाई ने हौसला दिया और सीधे पुलिस स्टेशन ले गया।

गुरुवार को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज हुई। पीड़िता ने कहा, “मैंने कभी सोचा न था कि ऑनलाइन दोस्ती इतनी महंगी पड़ेगी। अब सिर्फ न्याय चाहती हूं।”

MP Crime News : पन्ना में बच्चे और महिला की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया, “महिला की शिकायत पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी) और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगों ने कई नंबर्स और अकाउंट्स इस्तेमाल किए, लेकिन कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं। हम IP ट्रैसिंग और बैंक ट्रांजेक्शन से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।”

पुलिस का कहना है कि ऐसे साइबर सेक्सटॉर्शन केसेज बढ़ रहे हैं, खासकर महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है। ग्वालियर में पिछले कुछ महीनों में ऐसे 5-6 मामले सामने आ चुके हैं, जहां व्हाट्सएप चैट से ब्लैकमेल तक का सिलसिला चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *