Satna GST Raid : सतना, मध्य प्रदेश। सतना में जीएसटी विभाग की टीमों ने ड्रायफ्रूट के प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर अचानक धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में जीएसटी सर्किल वन की टीम ने शहर और औद्योगिक क्षेत्र के 5-6 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। संदेह है कि इन फर्मों ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की है।
सोमवार सुबह से ही जीएसटी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई। जिन फर्मों पर छापे पड़े, उनमें मोहनी ट्रेडर्स, संजय ड्रायफ्रूट्स और सुनील ट्रेडिंग कंपनी प्रमुख हैं। ये फर्में सतना शहर के श्वेतांबर जैन मंदिर के पास, जय स्तंभ चौक (इलाहाबाद बैंक के पास), टिकुरिया टोला, खेरमाई रोड और स्टेशन रोड जैसे व्यस्त इलाकों में। इन जगहों पर ड्रायफ्रूट का कारोबार जोरों पर रहता है, जहां थोक से लेकर खुदरा तक सब कुछ होता है।
Sidhi News : सीधी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल की बेरहमी से हत्या, बेटी बोली- पापा को फांसी दो!
इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर भी टीम ने दबिश दी। सभी ठिकानों पर एक ही समय पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। लगभग 15-20 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दस्तावेजों, स्टॉक और रिकॉर्ड्स की छानबीन की। एक स्थानीय व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “अचानक इतनी बड़ी टीम आई कि सब हैरान रह गए। बाजार में खबर फैलते ही दुकानें सन्न रह गईं।” यह कार्रवाई जीएसटी चोरी को रोकने की केंद्र सरकार की सख्ती का हिस्सा लगती है, जो मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तेजी से फैल रही है।
जांच टीम ने फर्मों के लेन-देन से जुड़े रजिस्टर, कंप्यूटर डेटा, पुराने बिल-पर्चियां और स्टॉक रिकॉर्ड्स की बारीकी से पड़ताल की। शुरुआती नतीजों से साफ हो गया कि स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी है। विभाग को शक है कि इन कारोबारियों ने असली बिक्री को छिपाकर जीएसटी की चोरी की।
ड्रायफ्रूट जैसे हाई-वैल्यू सामान में यह आम समस्या है , जहां थोक खरीद को कम दिखाकर टैक्स बचाया जाता है। एक अधिकारी ने कहा, “हम हर लेन-देन को वेरिफाई कर रहे हैं। करोड़ों की चोरी का अंदाजा लग रहा है, लेकिन पूरी रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहेंगे।”
मोहनी ट्रेडर्स से जुड़ी कई अन्य फर्मों की जांच भी चल रही है। देर रात तक यह ऑपरेशन जारी रहने की उम्मीद है। जीएसटी विभाग ने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों की पूरी स्क्रूटनी के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी – चाहे वह जुर्माना हो या कानूनी कदम। सतना जैसे छोटे शहर में ड्रायफ्रूट कारोबार बड़ा सेक्टर है, और इस छापेमारी ने पूरे चेन को हिला दिया।