Bigg Boss 19 New Promo : बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही ड्रामा अपने चरम पर है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुए नए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस बार दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन में कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के बीच तीखी तकरार ने सभी का ध्यान खींच लिया है। कुनिका ने मृदुल को “बिन दर्द का लोटा” कहकर नॉमिनेट किया, तो मृदुल ने भी करारा जवाब देते हुए “चमचागिरी” का ताना मारकर सबको हैरान कर दिया। आइए इस हफ्ते के नॉमिनेशन ड्रामे पर एक नज़र डालते हैं।
नॉमिनेशन में मृदुल और कुनिका की जंग
जियो हॉटस्टार के ताज़ा प्रोमो में कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को नॉमिनेट करते हुए कहा, “मुझे लगता है मृदुल बिन दर्द के लोटे की तरह इधर-उधर लुड़कता जाता है।” इस तीखे कमेंट ने घर में हलचल मचा दी।
ये खबर भी पढ़ें
मृदुल ने तुरंत पलटवार करते हुए जवाब दिया, “मतलब आपके साथ जो रहेगा, पीछे-पीछे जो लगा रहेगा, वो आपके लिए अच्छा है। चमचागिरी तो ना मैं किसी और की करूंगा, ना आपकी कर पाऊंगा।” मृदुल का यह व्यंग्यात्मक जवाब सुनकर घरवाले और दर्शक दंग रह गए। ज़ीशान क़ादरी ने मृदुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कुनिका का मुँह बंद कर दिया।
मृदुल ने आगे कुनिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों को पसंद करती हैं जो उनकी बात मानें, और अगर कोई उन्हें फॉलो नहीं करता, तो वह उन्हें नॉमिनेट कर देती हैं। कुनिका ने फिर मृदुल पर पक्ष न चुनने का आरोप लगाया, जिसका जवाब देते हुए मृदुल ने कहा कि कई लोग आँख मूंदकर कुनिका का समर्थन कर रहे हैं। इस तकरार ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा और फैंस ने मृदुल के तीखे जवाब की जमकर तारीफ की।
Kunickaa dwaara nominate huye Mridul, kya ab gharwaalon ko dikhega unka naya andaaz? 🧐
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @iamgauravkhanna @darbar_awez @Humarabajaj6 @nehalchudasama9 @nagmamirajkar… pic.twitter.com/cLDfmCm2VX
— ColorsTV (@ColorsTV) September 2, 2025
अशनूर कौर को इम्युनिटी
कुनिका सदानंद के कप्तानी छोड़ने के बाद अशनूर कौर को इस हफ्ते नॉमिनेशन से इम्युनिटी मिली है। यह ट्विस्ट घर में और टेंशन बढ़ाने वाला है, क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन का दबाव और बढ़ गया है।
पहले हफ्ते का ड्रामा और सलमान की फटकार
पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। प्रणित मोरे को घटिया चुटकुले सुनाने और तान्या मित्तल को निशाना बनाने के लिए सलमान ने खरी-खोटी सुनाई।
इसके अलावा, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर को अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी गई। पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, जिसने दर्शकों को और उत्साहित कर दिया।
बता दें कि, बिग बॉस 19 “इस बार चलेगी घरवालों की सरकार” 24 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरू हुआ। सलमान खान 16वीं बार होस्ट कर रहे हैं। इस सीज़न में गौरव खन्ना, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। मृदुल तिवारी फैंस का फैसला वोटिंग के ज़रिए घर में आए, और उनकी नतालिया जानोसजेक के साथ बॉन्डिंग भी चर्चा में है।
ये खबर भी पढ़ें