हाइलाइट्स
- रायसेन में किसानों को नहीं मिल रहा खाद।
- नाराज किसानों ने सड़क पर किया जाम।
- अधिकारी बोले- जिले में खाद की कोई कमी नहीं।
Raisen Fertilizer Shortage : मध्य प्रदेश। रायसेन के शमशाबाद तहसील के भोपाल रोड स्थित डबल लॉक खाद गोदाम पर सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। खाद और टोकन न मिलने से नाराज करीब 300 से ज्यादा किसानों ने अपने ट्रैक्टर और वाहन सड़क पर खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे भोपाल-रायसेन रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा और आवागमन बाधित हो गया।
रोज लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद
किसानों का आरोप है कि वे सुबह से गोदाम पर लाइन में लगे हैं, लेकिन टोकन 10 से 15 दिन बाद के दिए जा रहे हैं। इस समय गेहूं की फसल में पानी देने के साथ यूरिया खाद डालने की बहुत जरूरत है।
देरी से मिलने वाला टोकन उनके किसी काम का नहीं है। कई किसानों ने बताया कि वे रोज सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी खाद नहीं मिल पाती। इससे उनकी फसल पर बुरा असर पड़ने की आशंका है।
समझाइश के बाद लौटे किसान
सूचना मिलते ही तहसीलदार भरत मंड्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाइश दी और कहा कि खाद उपलब्ध है, जल्द वितरण किया जाएगा।
किसानों को आश्वासन देने के बाद वे वापस गोदाम लौट गए और लाइन में लग गए। हालांकि, कई किसान अभी भी नाराज हैं और कह रहे हैं कि आश्वासन पहले भी मिले हैं, लेकिन हकीकत में खाद समय पर नहीं मिलती।
Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक
क्या बोले अधिकारी
जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि अव्यवस्था से बचने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में गोदामों में करीब 3500 मीट्रिक टन यूरिया, 1500 मीट्रिक टन डीएपी और 9500 मीट्रिक टन एनपी खाद उपलब्ध है। आवश्यकता के अनुसार किसानों को खाद दी जा रही है।
लेकिन किसानों की शिकायत है कि टोकन सिस्टम की वजह से उन्हें कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कई किसान दूर-दूर से आते हैं, लेकिन खाली हाथ लौट जाते हैं। इससे फसल पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही टोकन प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जाएगा।