हाइलाइट्स
- ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत और डर का माहौल।
- ग्राम गोलूखेड़ी और चोंडी में फिर दिखा तेंदुआ।
- वन विभाग के कैमरे में भी यह तेंदुआ कैद हुआ।
Sehore Leopard : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के बढ़ते मूवमेंट ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जंगल से सटे गांवों में तेंदुआ घुस आने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव गोलूखेड़ी और चोंडी का है, जहां तेंदुआ फिर दिखाई दिया। वन विभाग के लगाए कैमरा ट्रैप में भी यह तेंदुआ कैद हो गया है। इससे गांव वालों में डर का माहौल है। लोग रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ दिन में भी जंगल से निकलकर आबादी की तरफ आ रहा है। बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के पैरों के निशान भी खेतों में मिले हैं।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों गांवों में तेंदुए के फुटप्रिंट तलाशने का काम शुरू कर दिया है। कैमरे की फुटेज देखकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
क्या बोले वन विभाग के अधिकारी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ जंगल में अपना क्षेत्र बदल रहा है। शायद पानी या शिकार की तलाश में वह आबादी के करीब आ रहा है। विभाग ने पिंजरा लगाने और ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
अगर जरूरत पड़ी तो तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि रात में अकेले बाहर न निकलें और मवेशियों को बंद करके रखें।
Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि
यहां देखिये वीडियो