Pachmarhi Tourism Winter : सतपुड़ा की वादियों में ठंड का मजा, पचमढ़ी में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

Pachmarhi Tourism Winter : पचमढ़ी, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। शहर की भागदौड़ से दूर पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड का मजा लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। सतपुड़ा की रानी कहलाने वाली पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि नर्मदापुरम में पारा 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। Bhopal News : बच गया पर्यावरण! अंधे विकास के नाम पर कटने थे हजारों पेड़ NGT ने लगाई रोक पश्चिमी हिमालय में बने विक्षोभ का असर यहां भी दिख रहा है, जिससे रातें और ठंडी हो गई हैं। पर्यटक कैंप फायर के आसपास बैठकर गर्माहट ले रहे हैं, ग्रुप डांस और सिंगिंग से माहौल गुलजार कर रहे हैं। ट्रैकिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स और साइट सीइंग का लुत्फ उठाते हुए सतपुड़ा की शांत वादियां सैलानियों को सुकून और मी-टाइम का एहसास करा रही हैं। Bhopal News : RGPV यूनिवर्सिटी के छात्र ने भगवान कृष्ण और राम के लिए कहे अपशब्द, हिन्दू समाज में आक्रोश सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि नर्मदापुरम में पारा 13.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी हिमालय में बने विक्षोभ का असर यहां भी दिख रहा है, जिससे रात की ठंड और तेज हो गई है। इस मौसम का भरपूर आनंद देश-विदेश से आए सैलानी ले रहे हैं। Vidisha News : शमशाबाद थाने में व्यापारी मारपीट कांड, 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर्यटकों का उत्साह पचमढ़ी में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रात का तापमान 3.8 डिग्री तक गिरने से सुबह-शाम कोहरा और ठिठुरन बढ़ गई है। फिर भी सैलानी बेफिक्र हैं। कैंप फायर के इर्द-गिर्द बैठकर कहानियां सुनना, ग्रुप में डांस करना और लोक गीत गाना आम नजारा है। एडवेंचर प्रेमी ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग का मजा ले रहे हैं। साइट सीइंग में धूपघाट, पांडव गुफाएं, जटाशंकर और बी फॉल जैसे स्पॉट्स पर भीड़ उमड़ रही है। विदेशी पर्यटक भी सतपुड़ा की प्राकृतिक सुंदरता में खोए नजर आ रहे हैं।
Bhopal News : RGPV यूनिवर्सिटी के छात्र ने भगवान कृष्ण और राम के लिए कहे अपशब्द, हिन्दू समाज में आक्रोश

हाइलाइट्स अरुणेश कुशवाहा ने कृष्ण और राम के लिए कहे अपशब्द। सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल । गांधीनगर पुलिस को की शिकायत । Bhopal News : भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के एक छात्र का कथित अपशब्दों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र अरुणेश कुशवाहा (4th सेमेस्टर का छात्र बताया जा रहा है) भगवान राम और कृष्ण के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता दिख रहा है। इस वीडियो से हिंदू समाज और संगठनों में भारी आक्रोश है। Vidisha News : शमशाबाद थाने में व्यापारी मारपीट कांड, 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कई हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांधीनगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामलों की श्रेणी में आती है। वीडियो वायरल होने के बाद वबाल वीडियो में छात्र कथित तौर पर भगवान राम और कृष्ण पर टिप्पणी करता नजर आ रहा है, जो अपशब्दों से भरी बताई जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है। Central Jail Prisoner Death : भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस की टीम हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू देवताओं का अपमान करार दिया और छात्र के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों का कहना है कि ऐसे वीडियो युवाओं में गलत संदेश फैला रहे हैं और धार्मिक सद्भाव को खतरा पैदा कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई गांधीनगर पुलिस को शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता जांच रही है और छात्र से पूछताछ की तैयारी कर रही है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से त्वरित एक्शन की मांग की है। Kuberashwar Dham Rudraksha Festival : आपत्तिजनक वीडियो कांड के बाद पुलिस अलर्ट, होटल संचालकों को सख्त चेतावनी! कुछ संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील की है। मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं के तहत केस दर्ज होने की संभावना है। छात्र की पहचान अरुणेश कुशवाहा RGPV के 4th सेमेस्टर का छात्र बताया जा रहा है। वीडियो में उसकी टिप्पणियां व्यक्तिगत राय या बहस का हिस्सा लग रही हैं, लेकिन इसे धार्मिक अपमान माना जा रहा है। छात्र ने अभी तक कोई सार्वजनिक सफाई नहीं दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मामले पर चुप्पी साध रखी है।
Vidisha News : शमशाबाद थाने में व्यापारी मारपीट कांड, 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

Vidisha News : विदिशा। शमशाबाद थाने में कपड़ा व्यापारी के साथ कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। थाना परिसर में बंद कमरे में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी समुदाय में भारी आक्रोश है। बुधवार को शमशाबाद के व्यापारियों ने स्थानीय विधायक सूर्यप्रकाश मीणा से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर पांच पुलिसकर्मियों पर एक्शन नहीं हुआ तो बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले व्यापार महासंघ ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। विधायक ने एसपी से बात कर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना व्यापारी समाज के सम्मान और सुरक्षा का बड़ा मुद्दा बन गई है। Central Jail Prisoner Death : भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस की टीम ये है पूरा मामला 20 दिसंबर को कपड़ा व्यापारी बलराम साहू को पूछताछ के बहाने शमशाबाद थाने बुलाया गया था। आरोप है कि थाने में पांच पुलिसकर्मियों ने बंद कमरे में उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो थाना परिसर का बताकर वायरल हो गया, जिसमें कथित तौर पर मारपीट दिख रही है। पीड़ित बलराम साहू ने बताया कि उन्हें बेवजह थाने बुलाकर पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारियों में गुस्सा भड़क उठा। वे इसे पुलिस की गुंडागर्दी बता रहे हैं। Bhopal News : बच गया पर्यावरण! अंधे विकास के नाम पर कटने थे हजारों पेड़ NGT ने लगाई रोक व्यापारियों की विधायक से मुलाकात व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सूर्यप्रकाश मीणा से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने एसपी से बात कर निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मीणा ने व्यापारियों को न्याय का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Rajgarh News : जल अर्पण कार्यक्रम में अफसर पहुंचे लेट तो सांसद ने छूए पैर, जानिए फिर क्या हुआ? व्यापार महासंघ की चेतावनी व्यापार महासंघ ने साफ कहा कि अगर पांचों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो शमशाबाद का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। महासंघ ने बड़े आंदोलन की भी तैयारी कर ली है। एक दिन पहले महासंघ ने नए बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली थी। रैली में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से व्यापारियों का रोष और बढ़ गया है। MP News : मां नर्मदा के तट यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! जहां ऋषि मुनि करते हैं तपस्या वहां लड़कियों ने छलकाए जाम व्यापारियों का कहना व्यापारी समुदाय का कहना है कि यह घटना केवल बलराम साहू से जुड़ी नहीं है, बल्कि पूरे व्यापारी वर्ग के सम्मान और सुरक्षा का मामला है। वे पुलिस पर पक्षपात और गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं। व्यापारियों ने मांग की कि वीडियो की जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को सजा मिले।
Central Jail Prisoner Death : भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस की टीम

हाइलाइट्स भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। नाबालिग से रेप के केस में था जेल में बंद। Bhopal Central Jail Prisoner Death : भोपाल। राजधानी की सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कैदी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेहोश होने पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Bhopal News : बच गया पर्यावरण! अंधे विकास के नाम पर कटने थे हजारों पेड़ NGT ने लगाई रोक मृतक कैदी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 7 महीने पहले जेल में बंद किया गया था। उसे टीबी की बीमारी थी और जेल प्रशासन का दावा है कि उसे अलग वार्ड में रखकर इलाज कराया जा रहा था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल रेफर किया गया। यह घटना जेल की स्वास्थ्य व्यवस्था और कैदियों की देखभाल पर सवाल उठा रही है। कैदी की मौत की वजह जानकारी के अनुसार, कैदी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे हमीदिया अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कैदी की हालत बिगड़ती गई और मौत हो गई। Rajgarh News : जल अर्पण कार्यक्रम में अफसर पहुंचे लेट तो सांसद ने छूए पैर, जानिए फिर क्या हुआ? जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदी को टीबी थी, इसलिए उसे अलग वार्ड में रखा गया था और नियमित इलाज चल रहा था। मौत की सटीक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कैदी का बैकग्राउंड मृतक कैदी नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में विचाराधीन था। यह मामला करीब 7 महीने पहले दर्ज हुआ था और तब से वह जेल में बंद था। टीबी जैसी गंभीर बीमारी होने के बावजूद जेल में इलाज की व्यवस्था थी। प्रशासन का दावा है कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा था। लेकिन मौत संदिग्ध होने से परिजनों और समाज में सवाल उठ रहे हैं। MP News : मां नर्मदा के तट यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! जहां ऋषि मुनि करते हैं तपस्या वहां लड़कियों ने छलकाए जाम पुलिस और जेल प्रशासन की कार्रवाई पुलिस ने मौत की सूचना मिलते ही जांच टीम गठित की। जेल परिसर और अस्पताल में पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन ने कहा कि कैदी की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल भेजा गया था। मौत प्राकृतिक लग रही है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Bhopal News : बच गया पर्यावरण! अंधे विकास के नाम पर कटने थे हजारों पेड़ NGT ने लगाई रोक

हाइलाइट्स विकास के नाम पर भोपाल में काटे जा रहे थे 7000 से अधिक पेड़। NGT ने लगाई पेड़ों की कटाई पर रोक। अयोध्या बाईपास पर सड़क का होना है चौड़ीकरण। Bhopal News : भोपाल। विकास के नाम पर भोपाल की हरियाली को बचाने की लड़ाई में पर्यावरण प्रेमियों को बड़ी राहत मिली है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने अयोध्या बायपास सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में हजारों पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगा दी है। यह रोक अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगी। इससे भोपाल की ऑक्सीजन और पर्यावरण को बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया है। NHAI को सशर्त 7,871 पेड़ काटने की अनुमति मिली थी, लेकिन मामला NGT में लंबित होने के बावजूद तीन दिनों में 1,500 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए थे। Kuberashwar Dham Rudraksha Festival : आपत्तिजनक वीडियो कांड के बाद पुलिस अलर्ट, होटल संचालकों को सख्त चेतावनी! प्रोजेक्ट की डिटेल और विवाद अयोध्या बायपास भोपाल की व्यस्त सड़कों में से एक है। NHAI इसे 4 लेन से बढ़ाकर 10 लेन (6 लेन मुख्य + दोनों तरफ सर्विस लेन) बनाने की योजना पर काम कर रहा है। पहले अनुमान में 10,000 पेड़ काटने थे, लेकिन समिति ने इसे घटाकर 7,871 कर दिया। अनुमति सशर्त थी, लेकिन कटाई शुरू हो गई। पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन सक्सेना और अन्यों की याचिका पर NGT ने रोक लगाई। अगली सुनवाई 8 जनवरी 2026 को होगी। NHAI ने प्रतिपूरक रोपण के लिए 81,000 पौधे लगाने का दावा किया है। Rajgarh News : जल अर्पण कार्यक्रम में अफसर पहुंचे लेट तो सांसद ने छूए पैर, जानिए फिर क्या हुआ? पर्यावरण प्रेमियों की चिंता पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इसे शहर की फेफड़ों पर हमला बताया। भोपाल की हरियाली पहले से कम हो रही है और इतनी बड़ी कटाई से प्रदूषण और गर्मी बढ़ेगी। कांग्रेस ने भी प्रोजेक्ट की आलोचना की और इसे पर्यावरण पर हमला कहा। NGT ने पहले भी ऐसे मामलों में सख्ती दिखाई है। New Year Party 2026 : नई स्कीम! 500 रुपए की फीस चुकाइए , घर को बार बनाइए NHAI का पक्ष NHAI ने कहा कि कटाई न्यूनतम रखी गई और सुरक्षा के लिए जरूरी है। ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। प्रतिपूरक रोपण से पर्यावरण संतुलन बनाया जाएगा।
Kuberashwar Dham Rudraksha Festival : आपत्तिजनक वीडियो कांड के बाद पुलिस अलर्ट, होटल संचालकों को सख्त चेतावनी!

Kuberashwar Dham Rudraksha Festival : सीहोर। कुबेरेश्वर धाम पर हाल ही में एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। आगामी दिनों में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को देखते हुए बीती रात सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के होटल मालिकों और संचालकों की बैठक ली। बैठक में होटल संचालकों को सुरक्षा और नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस ने कर्मचारियों का सत्यापन, यात्री रजिस्टर और सीसीटीवी जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। यह कदम धाम की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। Rajgarh News : जल अर्पण कार्यक्रम में अफसर पहुंचे लेट तो सांसद ने छूए पैर, जानिए फिर क्या हुआ? होटल संचालकों को दी गई हिदायतें सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बैठक में होटल मालिकों को कई निर्देश दिए: होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराएं। कर्मचारियों की सूची, फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और सत्यापन प्रपत्र थाने में जमा करें। कर्मचारियों की सूची रिसेप्शन पर चस्पा करें और संभव हो तो आईडी कार्ड दें। आने-जाने वाले यात्रियों से पहचान पत्र लेकर रजिस्टर में जानकारी दर्ज करें। रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारु रखें। Minister Report Card : मंत्री विश्वास सारंग का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, IBPS से 2000 भर्तियां और खाद की होम होगी डिलीवरी यात्रियों को सुरक्षित माहौल और बुनियादी सुविधाएं दें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। कोई घटना होने पर पुलिस आने तक घटनास्थल सुरक्षित रखें। ये निर्देश रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धाम की मर्यादा बनाए रखने के लिए दिए गए हैं। वायरल वीडियो का मामला बीते दिनों कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के होटल उमरूवाला में ठहरे एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। 8 दिसंबर को होटल मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। मैनेजर ने वीडियो सुमित पैरवाल के मोबाइल में देखा, जो पास के दूसरे होटल में काम करता है। सुमित ने कबूल किया कि उसने कमरे की लाइट ऑन और पर्दा खुला होने पर वीडियो बनाया और व्हाट्सएप पर दोस्तों को भेजा। पुलिस ने अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल और कमलेश उर्फ कनक गोपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। MP Cold Update : मध्यप्रदेश में जारी है शीतलहर का दौर, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारी रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों श्रद्धालु आते हैं। वीडियो कांड के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। होटल संचालकों की बैठक इसी कड़ी का हिस्सा है। प्रशासन का कहना है कि धाम की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ऊपर है। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Rajgarh News : जल अर्पण कार्यक्रम में अफसर पहुंचे लेट तो सांसद ने छूए पैर, जानिए फिर क्या हुआ?

हाइलाइट्स अधिकारियों के पैर छूकर सांसद ने नाराजगी की जाहिर। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सांसद ने कहा इवेंट करने से नहीं दुनिया चलेगी। Rajgarh News : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान सांसद रोडमल नागर की नाराजगी खुलकर सामने आई। कुंडीबेह गांव में जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान अफसरों की देरी से सांसद इतने भड़क गए कि मंच से उतरकर अफसर के पैर छूने लगे। उन्होंने कहा, “बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम होना चाहिए।” यह घटना मंगलवार की है, जब कुंडीबेह गांव देश का पहला ऐसा गांव बना जहां 24 घंटे नल से शुद्ध जल पहुंच रहा है। Minister Report Card : मंत्री विश्वास सारंग का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, IBPS से 2000 भर्तियां और खाद की होम होगी डिलीवरी कार्यक्रम में दिल्ली से आए जल जीवन मिशन के अपर सचिव और अन्य अधिकारी देरी से पहुंचे, जिससे सांसद और विधायक को लंबा इंतजार करना पड़ा। सांसद की यह नाराजगी वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्यक्रम में क्या हुआ कुंडीबेह गांव में जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति शुरू होने का कार्यक्रम आयोजित था। सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव तय समय पर पहुंच गए, लेकिन जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम, जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लेट हो गए। MP News : मां नर्मदा के तट यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! जहां ऋषि मुनि करते हैं तपस्या वहां लड़कियों ने छलकाए जाम इस देरी से कार्यक्रम डेढ़ घंटे लेट शुरू हुआ। सांसद ने मंच पर अपनी नाराजगी जताई और अफसरों के सामने पैर छूने का इशारा किया। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे इवेंट से कुछ नहीं होता, प्रोजेक्ट में समय की पाबंदी और जिम्मेदारी जरूरी है। नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं घटना के बाद सांसद रोडमल नागर ने स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी। वे जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट में हो रही देरी से नाराज थे। सांसद ने कहा कि कुंडीबेह सहित 25 गांवों में 24 घंटे शुद्ध जल पहुंचना बड़ी उपलब्धि है लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में समय का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने अफसरों से बेहतर समन्वय की अपील की ताकि जनता को समय पर लाभ मिले। MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ! कुंडीबेह गांव की खासियत कुंडीबेह गांव अब देशभर में उदाहरण बन गया है। यहां जल जीवन मिशन के तहत 24 घंटे नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा शुरू हो गई है। यह उपलब्धि गांव वासियों के लिए बड़ा तोहफा है। कार्यक्रम में जल आपूर्ति शुरू होने के साथ ही गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। सांसद ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की, लेकिन देरी पर सवाल उठाए। Bhopal News : राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया देशद्रोह का आरोप सियासी गलियारों में चर्चा सांसद की नाराजगी और वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप है। कई लोग सांसद की भावना की तारीफ कर रहे हैं कि वे जनता के समय की कीमत समझते हैं। वहीं, कुछ ने इसे अफसरों के लिए सबक बताया। सियासी गलियारों में भी इस घटना पर चर्चा हो रही है। अफसरों की देरी को लापरवाही माना जा रहा है। यहां देखिये वीडियो
Minister Report Card : मंत्री विश्वास सारंग का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, IBPS से 2000 भर्तियां और खाद की होम होगी डिलीवरी

हाइलाइट्स मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारिता विभाग का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सहकारिता के उन्नयन के लिए काम किया जा रहा है। IBPS के माध्यम से 2000 नियुक्ति करेंगे। Minister Report Card : भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने विभाग के दो साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि मोहन सरकार सहकारिता को मजबूत बनाने और ग्रामीण उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। सहकारी आंदोलन को व्यापक बनाने, खेती को लाभकारी धंधा बनाने और किसानों को न्याय दिलाने पर विशेष फोकस है। MP News : मां नर्मदा के तट यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! जहां ऋषि मुनि करते हैं तपस्या वहां लड़कियों ने छलकाए जाम मंत्री ने कई नई योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसमें IBPS के माध्यम से 2000 भर्तियां, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, खाद की होम डिलीवरी और सहकारी बीज ब्रांड लॉन्च शामिल हैं। सारंग ने कमलनाथ सरकार पर फर्जी ऋण माफी से पैक्स बैंकों की स्थिति बिगाड़ने का आरोप भी लगाया। सहकारिता आंदोलन को मजबूती मंत्री ने कहा कि सहकारी आंदोलन ग्रामीण उन्नयन की रीढ़ है। तीन सेक्टर में CPPP (कॉमन प्रोक्योरमेंट पोर्टल) के माध्यम से काम किया जा रहा है। बायो एनर्जी और दुग्ध क्षेत्र को तेज करने पर जोर है। हर पंचायत में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति) का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए बड़ा बीज आंदोलन शुरू किया गया है। एमपी सीड्स को राज्य का सहकारी बीज ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया। New Year Party 2026 : नई स्कीम! 500 रुपए की फीस चुकाइए , घर को बार बनाइए किसानों के लिए नई योजनाएं किसानों को घपलों से बचाने के लिए सोसायटी न्याय योजना शुरू की जाएगी। खाद वितरण में बड़ा सुधार किया गया है। 2003-04 में खाद खपत 9 लाख मीट्रिक टन थी, अब 41 लाख मीट्रिक टन हो गई है। सरकार किसानों को घर-घर खाद डिलीवरी करेगी। शाजापुर, विदिशा, होशंगाबाद और जबलपुर में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। डिफॉल्टर किसानों के लिए डबल लॉक व्यवस्था बनाई गई, वे नगद खाद ले सकते हैं। राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के अनुरूप राज्य नीति में संशोधन किया गया। JP Nadda MP Visit : कांग्रेस ने जेपी नड्डा के MP दौरे पर साधा निशाना, छिंदवाड़ा बच्चों की मौत को बनाया मुद्दा सहकारी बैंकों की स्थिति सुधारने सरकार ने दिए 300 करोड़ सहकारी बैंकों की खराब स्थिति सुधारने के लिए मोहन सरकार ने 300 करोड़ रुपये दिए। कमलनाथ सरकार की फर्जी ऋण माफी से बैंकों की हालत बिगड़ी थी। देश में पहली बार IBPS के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में 2000 भर्तियां की जाएंगी। यह पारदर्शी और योग्यता आधारित नियुक्ति का अच्छा प्रयोग है। Bhopal News : राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया देशद्रोह का आरोप खाद वितरण में कोई दिक्कत नहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सहकारिता सेक्टर से खाद वितरण में कोई दिक्कत नहीं आई। 41 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। सरकार किसानों के हित में हर कदम उठा रही है। सहकारिता को नई ऊंचाई देने का काम जारी है।
MP News : मां नर्मदा के तट यह बदतमीजी बर्दाश्त नहीं! जहां ऋषि मुनि करते हैं तपस्या वहां लड़कियों ने छलकाए जाम

हाइलाइट्स नर्मदा तट पर लड़कियों का शराब पीने का वीडियो वायरल। अधिकारी ने लड़कियों के परिजनों को बुलाया कार्यालय। वायरल वीडियो पर आबकारी विभाग ने तुरंत लिया संज्ञान। Alcohol party at Narmada Ghat MP News : मध्य प्रदेश। मां नर्मदा के पवित्र तट पर बदतमीजी का एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों का आक्रोश जगाया है। डिंडोरी नगर के डेम घाट पर दो नाबालिग लड़कियां केक काटकर जन्मदिन मना रही थीं और शराब पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लड़कियां जाम छलकाते और मस्ती करते दिख रही हैं। यह जगह वह है जहां ऋषि-मुनि तपस्या करते हैं और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे पवित्र स्थल पर यह हरकत बर्दाश्त नहीं की गई। New Year Party 2026 : नई स्कीम! 500 रुपए की फीस चुकाइए , घर को बार बनाइए वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई की। नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया, परिजनों को सूचना दी गई और समझाइश देकर उन्हें सौंप दिया। वायरल वीडियो की डिटेल वीडियो में दो नाबालिग लड़कियां नर्मदा तट पर केक काटते और शराब की बोतल से जाम भरकर पीते दिख रही हैं। वे जन्मदिन की बधाई दे रही हैं और मस्ती कर रही हैं। यह घटना डेम घाट की बताई जा रही है, जो नर्मदा नदी के किनारे एक शांत और पवित्र स्थान है। MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ! वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए। कई लोगों ने इसे मां नर्मदा का अपमान बताया और कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैला और लोगों ने कड़ी निंदा की। आबकारी विभाग की कार्रवाई प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सम्हर सिंह धुर्वे ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते ही टीम मौके पर पहुंची। लड़कियों की पहचान की गई और उन्हें पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया। चूंकि वे नाबालिग हैं, इसलिए परिजनों को बुलाया गया। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब परिजनों को समझाइश दी गई और लड़कियों को उनके हवाले कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि शराब कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। अगर कोई अवैध सप्लाई मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। समाज सेवी की प्रतिक्रिया समाज सेवी अतुल जैन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। युवाओं को संस्कार और मर्यादा सिखानी चाहिए। जैन ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की तारीफ की और कहा कि ऐसे मामलों में और सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि दूसरों को सबक मिले। इसके साथ ही अतुल जैन ने प्रशासन से घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
New Year Party 2026 : नई स्कीम! 500 रुपए की फीस चुकाइए , घर को बार बनाइए

हाइलाइट्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश। 500 रुपए चुकाइए न्यू ईयर पर शराब पार्टी करिए। FL-5 लाइसेंस के लिए चुकानी होगी अलग -अलग फीस। New Year Party 2026 : भोपाल। नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर शराब सेवन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। घर पर पार्टी करने वालों को सिर्फ 500 रुपये फीस देकर लाइसेंस मिल जाएगा। सार्वजनिक जगहों जैसे गार्डन, हॉल या लॉज में पार्टी के लिए 5000 रुपये फीस होगी। MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ! विदेशी शराब के लिए अलग से 10 हजार रुपये देने पड़ेंगे। यह लाइसेंस FL-5 श्रेणी के तहत जारी हो रहा है। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जिससे प्रक्रिया आसान हो गई है। विभाग का कहना है कि नियमों का पालन करते हुए जश्न मनाया जाए ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो। ये रहेगी लाइसेंस की फीस आबकारी विभाग ने FL-5 लाइसेंस के लिए अलग-अलग फीस तय की है। अगर आप अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं और शराब सर्व करना है, तो एक दिन के लाइसेंस के लिए 500 रुपये फीस जमा करनी होगी। MP Cold Update : मध्यप्रदेश में जारी है शीतलहर का दौर, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान सार्वजनिक पार्टी जैसे गार्डन, हॉल या लॉज में आयोजन के लिए 5000 रुपये फीस है। विदेशी मदिरा (फॉरेन लिकर) के सेवन के लिए अलग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, जिसकी फीस 10 हजार रुपये है। यह व्यवस्था न्यू ईयर की रात को ध्यान में रखकर की गई है ताकि लोग कानूनी तरीके से जश्न मना सकें। ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा लाइसेंस लेने के लिए अब लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आबकारी विभाग की वेबसाइट या पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है। Bhopal MCU Controversy : भोपाल MCU में छात्रों का हंगामा, परीक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों पर NSUI का विरोध आवेदन के बाद लाइसेंस जल्द जारी हो जाता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब से बचें और लाइसेंस लेकर ही पार्टी करें। इससे कानून का पालन होगा और कोई परेशानी नहीं आएगी। Q. न्यू ईयर पर घर में शराब पार्टी के लिए कितनी फीस है? उत्तर: घर पर पार्टी के लिए FL-5 लाइसेंस की फीस 500 रुपये है। Q. सार्वजनिक जगह जैसे हॉल में पार्टी के लिए फीस क्या है? उत्तर: गार्डन, हॉल या लॉज में 1 दिन की पार्टी के लिए 5000 रुपये फीस। Q. विदेशी शराब के लिए अलग लाइसेंस फीस कितनी है? उत्तर: विदेशी मदिरा सेवन के लिए 10 हजार रुपये फीस। Q. लाइसेंस कैसे लें? उत्तर: ऑनलाइन आवेदन कर फीस जमा करें, विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध। Q. यह लाइसेंस किस श्रेणी का है? उत्तर: FL-5 श्रेणी का अस्थाई लाइसेंस। Q. आदेश किसने जारी किया? उत्तर: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जारी किया।
MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ!

हाइलाइट्स सांसद आलोक शर्मा का बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न पर बड़ा बयान। कहा- सरकार को वहां के हिंदुओं को भारत लाने की राह प्रशस्त करनी चाहिए MP News : सीहोर। सांसद खेल महोत्सव के तहत स्थानीय बाल विहार मैदान पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महाकुंभ का भव्य शुभारंभ भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया। इस आयोजन में देश के कई राज्यों से आए पहलवानों ने रोमांचक दांव-पेंच दिखाए। कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और मैदान खचाखच भरा रहा। पारंपरिक कुश्ती के इस महाकुंभ ने खेल प्रेमियों में उत्साह जगाया। पहलवानों की जोरदार टक्कर और दर्शकों की तालियों ने माहौल को और गरमा दिया। MP Cold Update : मध्यप्रदेश में जारी है शीतलहर का दौर, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान बांग्लादेश हिंदू उत्पीड़न पर सांसद का बयान इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सांसद आलोक शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं के साथ हो रही ज्यादती अस्वीकार्य है। सांसद आलोक शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की कि कूटनीतिक स्तर पर ऐसा रास्ता निकाला जाए, जिससे बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को भारत लाया जा सके। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब उन्होंने इसे मानवीय आधार पर जरूरी बताया और कहा कि भारत हमेशा से शरणार्थियों का स्वागत करता रहा है। यह बयान वर्तमान में बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण है।
MP Cold Update : मध्यप्रदेश में जारी है शीतलहर का दौर, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान

MP Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। शीतलहर का दौर जारी है और प्रदेश के 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राज्य के मौसम पर साफ दिख रहा है। पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सतना, रीवा, दमोह और खजुराहो में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं और सुबह-शाम कोहरा जनजीवन को मुश्किल बना रहा है। MP News : भोपाल सांसद की अपनी ही सरकार से मांग, बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाओ! सबसे ठंडे इलाकों का हाल पचमढ़ी में तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम है। शहडोल के कल्याणपुर में 4.6 डिग्री, मंदसौर में 5.7 डिग्री तापमान रहा। रीवा, खजुराहो और उमरिया में 6 डिग्री, शाजापुर में 6.1 डिग्री, नौगांव और राजगढ़ में 6.6 डिग्री, दतिया में 6.9 डिग्री, मलाजखंड में 7.5 डिग्री, सतना में 7.6 डिग्री और शिवपुरी में 8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। अन्य शहरों में रायसेन 8.5 डिग्री, दमोह और मंडला 8.6 डिग्री, नरसिंहपुर 9.2 डिग्री रहा। Bhopal News : राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया देशद्रोह का आरोप बड़े शहरों में तापमान बड़े शहरों में भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, इंदौर में 6.4 डिग्री, ग्वालियर में 8.5 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 8.9 डिग्री रहा। खरगोन में 9.6 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब घने कोहरे का असर सतना, रीवा, दमोह और खजुराहो में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई। पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर पूरे राज्य पर पड़ रहा है, जिससे ठंड और बढ़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों बाद और गिरावट की चेतावनी दी है।