Latest

Sehore News : आष्टा में मुस्लिम समुदाय और करणी सेना में विवाद, कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा, भारी पुलिस बल तैनात

Sehore News

हाइलाइट्स

  • कलेक्टर के. बाला गुरु और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया दौरा।
  • उपद्रवियों ने 5 गाड़ियां, एटीएम और गुमटियां क्षतिग्रस्त कीं।
  • इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, अन्य जिलों से भी बुलाई फोर्स।

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर के आष्टा में रविवार रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार सुबह स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई। शहर के बाजार और स्कूल रोजाना की तरह खुल गए। लोग सामान्य दिनचर्या में लौट आए।

कलेक्टर के. बाला गुरु और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने शहर का भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति बनी रहे। एसपी ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

Bhopal Fire News : भोपाल में निजी होटल के गोदाउन में भीषण आग, टेंट सामग्री जलकर राख

कैसे हुई विवाद की शुरुआत

विवाद रविवार रात करीब 9 बजे अलीपुर क्षेत्र के चौराहे पर शुरू हुआ। दो समुदायों के बीच किसी बात पर बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक हो गई। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ मचाई। विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था।

तोड़फोड़ और नुकसान

उपद्रवियों ने पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सेंट्रल बैंक के एक एटीएम को भी क्षतिग्रस्त किया गया। भोपाल नाका क्षेत्र में दो गुमटियां भी तोड़ दी गईं। इन घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई थी, लेकिन समय पर पुलिस कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।

MP Road Scam : सड़क ऐसी जो हाथ से उखड़ जाए! मंत्री ने अपनी ही सरकार की बनाई सड़क की गुणवत्ता की खोली पोल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही सीहोर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अलीपुर, पुराना बस स्टैंड और भोपाल नाका जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारी तैनाती की गई।

पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और रात भर गश्त की। सोमवार सुबह कलेक्टर और एसपी ने खुद शहर का दौरा कर हालात का जायजा लिया और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए।

New Year Party Fraud : सावधान कहीं पार्टी न पड़ जाए भारी! स्कैमर्स का नया आइडिया, क्रिसमस न्यू ईयर के नाम पर ठगी

प्रमुख जगहों पर पुलिस तैनात

सोमवार को शहर पूरी तरह सामान्य दिखाई दिया। दुकानें खुलीं, स्कूलों में बच्चे पहुंचे और यातायात सुचारु रूप से चलता रहा। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस तैनात है और कोई तनाव नहीं है। प्रशासन की सतर्कता से लोग निश्चिंत होकर अपने काम पर लग गए हैं। जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *